इकलौता लाईसेंस पर दुकानें दो
एक,दुकान हिन्दू एक मुसलमान
धड़ल्ले से चला रहा था कारोबार, पुलिसिया डंडे का हुआ प्रहार
दवाई की दुकान का फर्जीवाड़ा,एक लाइसेंस पर दो दुकानें,अब दोनों पर ताला
दवाइयों को लेकर भ्रष्टाचार के कई पहलू अक्सर सामने आते रहते हैं ये अपने आप में एक और फर्जीवाड़ा करने का तरीका सामने आया है।
एक दुकान हिन्दू नाम पर और दूसरी दुकान मुस्लिम नाम पर चलाई जा रही थी, लेकिन दोनों दुकानों का लाईसेंस एक ही पाया गया।
भगवान पुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर पुलिस के चैकिंग अभियान के दौरान एक ही लाईसेंस पर दो दुकानें चलाये जाने का मामला सामने आया है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सोमवार को थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत मेडिकल स्टोर्स पर चैकिंग अभियान चलाया।
भगवान पुर क्षेत्र की 30 कैमिस्ट की दुकानों की चैकिंग में सामने आया कि
शाजिद पुत्र मुमताज अली निवासी सरठेरी भगवानपुर एक लाईसेन्स से 2 केमिस्ट की दुकानें एक दुकान नूर मेडिकल स्टोर के नाम से सिकन्दरपुर में और एक दुकान अमन मेडिकल स्टोर के नाम से रायपुर में
चला रहा था।
पुलिस को इसकी शिकायत भी मिली थी मौके पर शिकायत सही पाई गई जिस पर पुलिस ने शाजिद पुत्र मुमताज अली का लाईसेंस जब्त कर दोनों दुकानों पर ताला लगा दिया है।
दोनो दुकानों पर लगा ताला लगाने के साथ ही पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर ली है।
दोनो दुकानों को बन्द कर ताला लगाने के साथ ही लाईसेन्स धारक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार लाईसेन्स धारक के विरूद्ध नियमानुसार ड्रग इंस्पेक्टर को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।