Himalayan flowers, हिमालयी फूलों से लदा है चतुर्थ केदार का यात्रा मार्ग,यात्री शुल्क अदा कर ले रहे आनंद

Himalayan flowers, The route to the fourth Kedarnath is laden with Himalayan flowers, travelers are enjoying by paying the fee

Himalayan flowers, पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के यात्रा मार्ग पर इन दिनों अद्भुत हिमालयी फूल खिले हुए हैं।

चतुर्थ केदार जाने वाले श्रद्धालु प्रकृति के इस नैनाभिराम दृश्य का पूरा आनंद उठा रहे। है।
हिमालयी फूलों के नैसर्गिक सौंदर्य और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करने के लिए प्रतिदिन 300 से अधिक तीर्थयात्री यहां भगवान रुद्रनाथ के दर्शन कर रहे हैं।

Himalayan flowers, रुद्रनाथ यात्रा मार्ग केदारनाथ वन प्रभाग के संरक्षित वन क्षेत्र में हैं। ऐसे में बुग्याल क्षेत्र के संरक्षण के लिए विभाग की ओर से पनार और रुद्रनाथ मंदिर के समीप पंजीकरण की व्यवस्था की है, जहां बाहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु 200 रुपये का शुल्क देकर पंजीकरण करवा सकते हैं।, Himalayan flowers,

उत्तराखंड वन विभाग अथवा छात्रों के लिए स्टूडेंट आईडी दिखाने पर कम शुल्क लिया जाता है।

विभाग की ओर से यात्रा मार्ग के पड़ावों पर शौचालय व कूड़ा निस्तारण की भी व्यवस्था की गई है, Himalayan flowers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *