Freedom fighter, स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आगे आएं- रघुवंशी

Freedom fighter, martyr families should also come forward to protect environment- Raghuvanshi

Freedom fighter, देशभर में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के सम्मान तथा उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्षरत स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा हर महीने प्रथम रविवार 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों को संदेश देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि हमारे संगठनों को ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम भी अपने हाथ में लेना चाहिए, जिसमें राष्ट्र हित भी जुड़ा हुआ हो।

Freedom fighter, इस वर्ष की भीषण गर्मी का एहसास तो हम सभी कर रहे हैं, पर यह अनुमान नहीं लग पा रहे हैं कि जिस तरह से कंक्रीट के जंगल खड़े किए जा रहे हैं और हरे-भरे जंगलों को उजाड़ा जा रहा है, वर्ष प्रतिवर्ष भीषण गर्मी बढ़ती ही जानी है। अतः प्रथम चरण में इस बार सभी सेनानी शहीद परिवारों से निवेदन है कि वर्षा आरंभ होते ही अपने अपने पूर्वजों के नाम हम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका पालन पोषण भी करें। यह पर्यावरण संरक्षण में अतुलनीय योगदान होगा।
Freedom fighter, आज अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क ज्वालापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान के पश्चात अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुए शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने शहीद जगदीश वत्स द्वारा देश की आजादी के लिए 14 अगस्त 1942 में किए गए सर्वोच्च बलिदान की चर्चा करते हुए अगली पीढ़ियों तक स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के कर्तृत्व से अवगत कराने की प्रेरणा दी।

Freedom fighter, उधर हरिद्वार जिले के कुंजा बहादुरपुर में शिवकुमार, वट वृक्ष सुनहरा रुड़की में संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक रुड़की में कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी, भगवानपुर में नवीन शरण निश्चल, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक लक्सर में यशपाल सिंह, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक बहादराबाद में अशोक कुमार चौहान तथा स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ पुलिस कोतवाली हरिद्वार के सामने मुरली मनोहर के नेतृत्व में राजन कौशिक तथा मुकेश त्यागी ने श्रद्धांजलियां समर्पित करके सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश में रमेश कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश पाठक, राजेश सिंह, महंथ प्रजापति, मुन्नालाल कश्यप, इशरत उल्ला खान, केपी सिंह, मध्य प्रदेश में सुनील कुमार गुजराती, अनिल सिंह, राकेश चौरसिया, अशोक सोनी निडर, महाराष्ट्र में अप्पा साहब शिंदे, उड़ीसा में प्रकाश नायक, सूर्यमणि विश्वाल, पश्चिम बंगाल में मोनोतोष दास, राजस्थान में विशाल सिंह सौदा, हरियाणा में कपूर सिंह दलाल, उत्तराखंड में कमलेश पांडे, शशांक गुप्ता, असम में द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, झारखंड में दिवाकांत झा, बिहार में अजय कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह, सुरेंद्र कुमार, छत्तीसगढ़ में अशोक कुमार रायचा, तमिलनाडु में एम एस रामानुजम, सन्मुगसुन्दरम, तेलंगाना में सिंगू रमेश, उन्नत वेंकैया तथा कर्नाटक में भगवान पुरी, गिरीश गौड़ा के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारकों तथा शहीद स्थलों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं पुष्पांजलियां समर्पित की गईं।

शहीद जगदीश वत्स पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, धर्मवीर धींगरा, वीरेन्द्र कुमार गहलौत, ललित कुमार चौहान, आदित्य गहलौत, नरेन्द्र कुमार वर्मा, शिवेन्द्र सिंह, परमेश चौधरी, सुखबीर सिंह, कैलाश चंद्र वैष्णव, विजेंद्र कुमार लक्सर, अशोक दिवाकर, वेद प्रकाश आर्य, यशपाल सिंह, श्रीमती सरोज चौहान, माया चौहान, शीला चौहान, कमला देवी, मंजू लता भारती, पदमा आर्य सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए,
Freedom fighter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *