Rajaji Tiger Reserve, राजाजी टाईगर रिजर्व हरिद्वार रेंज ने चलाया सफाई अभियान, जनता को किया जागरूक।

Rajaji Tiger Reserve, Haridwar Range conducted a cleanliness drive and made the public aware.

Rajaji Tiger Reserve, विश्व पर्यावरण दिवस पर हरिद्वार रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नजदीकी जनता को जागरूक किया एवं वन क्षेत्र के आसपास फहले कूड़े कचरे को इकट्ठा किया।

इसी क्रम में साफ सफाई कार्य कर्म चलाया गया जनता से अनुरोध किया गया कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें कूड़ा कचरा कचरे की गाड़ी में ही डालें इधर-उधर जंगल क्षेत्र में कूड़ा कचरा ना फेक और हर व्यक्ति से एक वृक्ष लगाने हेतु अनुरोध किया गया वृक्षारोपण करके पर्यावरण दिवस को मनाया,Rajaji Tiger Reserve

कार्यक्रम समारोह में निम्न कर्मचारी गण उपस्थित रहे

विजेंद्र दत्त तिवारी वन क्षेत्राधिकार हरिद्वार रेंज गणेश प्रसाद बहुगुणा उपवन क्षेत्राधिकार सत्येंद्र सिंह चौहान उपवन क्षेत्राधिकार व हरिद्वार रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
,Rajaji Tiger Reserve देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *