Dacoit gang, डकैतों की टोली के 08 सदस्य आए पुलिस गिरफ्त में
Dacoit gang, 8 members of the dacoit gang were arrested by the police
डकैती की योजना बनाते आलानकब के साथ धरे गए आरोपी
बड़ी घटना करने की फिराक में थे आरोपी
Dacoit gang, जनपद में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा लगातार कड़े दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 14/06/24 को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस जाने वाले पैदल मार्ग से करीब 20 मी आगे निर्माणाधीन मकान से 8 अभियुक्तों रवि पुत्र उमेश सिंह, राजीव, कृष्णा, रवि, राहुल, जितेन्द्र, रजत गोस्वामी व विपिन को डकैती की योजना बनाते आलानकब के साथ दबोचा, Dacoit gang
पुलिस को उनके पास से डकैती में प्रयुक्त होने वाले आलानाकाब (हथोडी, पेंचकस, प्लास आदि बरामद हुए हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 491/24 धारा 399, 402 भादवि पंजीकृत किया गया, Dacoit gang
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1- रवि पुत्र उमेश सिंह निवासी वार्ड न0 3 काली मंदिर वाली गली D/ 602 मैहरोली दिल्ली
2- राजीव पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला जहाँगीराबाद थाना सहसवान जिला बदायूँ
3- कृष्णा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बन्नूमियां कालोनी फाजलपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0
4- रवि पुत्र तेजराम निवासी सेन्टर जेल चौराहा ग्राम निनवा थाना फतेहगढ जिला फरुखाबाद उ0प्र0
5- राहुल पुत्र कुन्दन यादव निवासी झुग्गी झोपडी बस्ती चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
6- जितेन्द्र पुत्र मक्का निवासी ग्राम हंस्सापुर थाना तिरवा जिला कन्नौज उ0प्र0
7- रजत गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी निवासी जोगियामण्डी को0नगर हरिद्वार
8- विपिन पुत्र तेजराम निवासी जेल चौहारा ग्राम निनवा थाना फतेहगढ उत्तर प्रदेश
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में,उ0नि0 संजीव चौहान,अ0उ0नि0 राधाकृष्ण,हे0कानि 202 सजयपाल,कानि 855 खुशी राम,कानि1053 मानसिंह,कानि124 शिवशंकर,कानि1000 प्रदीप शामिल थे ,Dacoit gang