Horrifying , दिल दहलाने वाली दुर्घटनाओं का दिन रहा 16 जून, प्रदेश में एक के बाद एक चार दुर्घटनाएं।
Horrifying, June 16 was a day of horrifying accidents, four accidents one after the other in the state.
Horrifying , आज उत्तराखंड में एक ओर जहां मां गंगा के धरती पर अवतरण का उत्सव मनाया जा रहा था वहीं उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज दुर्घटनाओं की दिल दहला देने वाली श्रृंखला से दिन भर हाहाकार मचा रहा।
सुबह 16 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया,Horrifying,
वाहन में कुल 9 लोग सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे।S
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई। SDRF रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया है,जहाँ वे उपचाराधीन है।
Horrifying , दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक और हृदयविदारक दुर्घटना की सूचना दर्ज की गई, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर आई, एक परिवार बारात में शामिल होने जा रहा था उनकी कार आई10(UK15 9456) था जिसमें 06 लोग सवार थे जो लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे जो बारात में सम्मिलित होने सतपुली की ओर जा रहे थे।
एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा पांच घायलों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जिसके शव को SDRF टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया,Horrifying,
तभी दोपहर के 2 बजते बजते तीसरी गहरे दुख से भरी दुर्घटना की सूचना मिली, एक स्विफ्ट कार जिसमें 7 लोग सवार थे, खिर्सू चौबट्टा के पास कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 3 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया जबकि घटना में 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, मृत 4 लोगों के शवों को भी खाई से बाहर निकाल कर
SDRF टीम द्वारा खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिंग की गई व प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। और घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया।
अभी दुर्घटनाओं का क्रम थमा नहीं था, शाम होने तक 4 बजे एक और हृदयविदारक सामने आ गई ,Horrifying,
पशुलोक बैराज आस्था पथ पर बैराज में नहाने के दौरान एक युवक डूबने की सूचना मिली सहारनपुर का रहने वाले युवक, की
एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम का सर्च कर रही है ऑपरेशन जारी है,युवक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं, Horrifying,
गुड जॉब वेरी नाइस 🙏🙏👌