Drowned in the Ganga, ऋषिकेश- निम बीच पर गंगा नदी में डूबे युवक व युवती, SDRF कर रही सर्चिंग।
Drowned in the Ganga,Rishikesh- A young man and a woman drowned in the Ganga river at Nim Beach, SDRF is searching.
Drowned in the Ganga, 1 जुलाई को आज दोपहर ऋषिकेश तपोवन क्षेत्र में निम बीच पर गंगा में नहाते हुए एक युवती गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गई जिसे डूबता देख उसका साथी बचाने के लिए गंगा में कूद पड़ा।
देर तक दोनों का कोई पता ना चलते देख प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचित किया।
युवक युवती कहां से आए थे कौन थे ये अभी जानकारी नहीं मिल पाई है,Drowned in the Ganga,
Drowned in the Ganga, पुलिस चौकी तपोवन द्वारा घटना के बारे में SDRF को सूचित किया कि एक युवक व युवती निम बीच पर गंगा नदी में डूब गए है।
सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सुरेंद्र सिंह के साथ SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है,
Drowned in the Ganga,
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि युवती नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगी जिसे बचाने के लिए उसका साथी युवक भी नदी में कूद गया।
SDRF टीम द्वारा मौके पर सर्चिंग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है,Drowned in the Ganga विडियो 👇