Congress won, हरिद्वार मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने की जीत हासिल
Congress won, the Haridwar Mangalore assembly by-election
Congress won, हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने कुल 449 मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस का परचम लहराया।
Congress won, कांग्रेस को अंतिम दसवें राऊंड में 31710 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 मतों के साथ दूसरे और बसपा को 19552 मत हासिल कर तीसरा स्थान मिला
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 83636 मतदान किये गये,Congress won,मंगलौर विधानसभा उपचुनाव ,सातवें राऊंड में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना बसपा प्रत्याशी को अचानक पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर 21050 मतों के साथ पहुंच गए हैं , बसपा प्रत्याशी मोंटी को सातवें राऊंड में 16166 मत प्राप्त हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 25635 मतों के साथ अभी भी बढत बना कर चल रहे हैं।
भाजपा ने 8वें राउंड में 25852, कांग्रेस 27717, बसपा 17117 पर दर्ज हुए
9वें राऊंड बसपा 18664, भाजपा 30,080, कांग्रेस 300173 Congress won