SDRF, वासुकीताल से रास्ता भटके युवक को रात के अंधेरे में SDRF, उत्तराखण्ड पुलिस ने ढूंढकर सकुशल पहुंचाया केदारनाथ।
SDRF, and Uttarakhand Police found a young man who had lost his way from Vasukital in the dark of night and brought him safely to Kedarnath.
SDRF, 25 जुलाई 2024 को शिवम पुत्र दूधनाथ, निवासी-जालंधर गोल्डन कॉलोनी, पंजाब केदारनाथ चौकी से वासुकी ताल की ओर ट्रैकिंग पर रवाना हुआ किन्तु देर शाम
7:20 बजे तक वापिस नहीं लौटा, इस बात की सूचना पुलिस चौकी केदारनाथ द्वारा SDRF को दी गई कि आज सुबह एक युवक वासुकीताल की तरफ गया था जो अभी तक वापस नही लौटा है।
SDRF, पुलिस चौकी केदारनाथ की सूचना पर SI मनोहर कन्याल के नेतृत्व में SDRF टीम व स्थानीय पुलिस के जवान तत्काल सैटेलाइट फ़ोन लेकर उक्त युवक को ढूंढने के लिए रवाना हुये।
रास्ता भटके युवक को SDRF, टीम द्वारा दूधगंगा टॉप के पास से ढूंढ लिया गया जो अंधेरा व मौसम खराब होने के कारण काफी घबराया हुआ था एवं अस्वस्थ भी महसूस कर रहा था।
SDRF, टीम द्वारा युवक *शिवम पुत्र दूधनाथ, निवासी-जालंधर गोल्डन कॉलोनी, पंजाब* का रहने वाला था, को सुरक्षित केदारनाथ पहुँचाया व विवेकानंद अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।,SDRF