SDRF,कांगड़ा घाट, हरिद्वार में SDRF उत्तराखण्ड के जवानों ने फिर बचाई 56 कांवड़ियों की जान।

SDRF, Uttarakhand soldiers again saved the lives of 56 Kanwariyas at Kangra Ghat, Haridwar

कांवड़ मेला शुरू होने से अब तक 128 कांवड़ियों की बचा चुके हैं जान

SDRF, आज 30 जुलाई 2024 को SDRF उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों द्वारा कांवड़ मेले के दौरान कांगड़ा घाट पर नियुक्त रहते हुए कुल 56 कांवड़ियों को डूबने से बचाया।

बचाये गए कांवड़ियों में सबसे ज्यादा हरियाणा के 40, राजस्थान के 06, उत्तर प्रदेश के 02, दिल्ली के 03, उत्तराखण्ड का 01 व पंजाब के 04 कांवड़िये है, SDRF

SDRF, कांवड़ मेले के दौरान SDRF की सतर्कता व तत्परता से अब तक 128 कांवड़ियों को नया जीवन मिला है। SDRF जवानों के समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा की घाट पर मौजूद कावड़ियों, स्थानीय व्यक्तियों तथा परिजनों द्वारा सराहना की है।

*एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम*
1. SI पंकज सिंह खरोला
2. मुख्य आरक्षी आशिक अली
3. आरक्षी प्रदीप रावत
4. फायरमैन लक्ष्मण सिंह
5. आरक्षी अनिल कोटियाल
6. फायरमैन संदीप
7. सुमित
8. मनोज,SDRF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *