Seventh day of Kedarnath, केदारनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन, के सातवें दिन आज एसडीआरएफ की सब टीम द्वारा 60 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के समूह को किया जा रहा है रेस्क्यू।।

Seventh day of Kedarnath, rescue operation, a group of 60 local people and travelers is being rescued by the sub-team of SDRF.

Seventh day of Kedarnath,एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के निर्देशन एवं कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में केदारनाथ पैदल धाम पैदल मार्ग पर लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Seventh day of Kedarnath,आज 7 अगस्त 2024 को सोनप्रयाग एसडीआरएफ़ टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर अशीष डिमरी के नेतृत्व में गौरीकुंड में फंसे 150 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को पहाड़ी मार्ग से पैदल सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त लिनचोली से एसडीआरएफ के जवान कॉन्स रामनरेश के नेतृत्व में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 01 सब टीम द्वारा 60 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के समूह को रेस्क्यू किया जा रहा है।Seventh day of Kedarnath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *