Pithoragarh, बीमार महिला को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस अचानक आये मलबे में फंसी।

Pithoragarh, The ambulance carrying a sick woman to the hospital got stuck in a sudden debris.

मलबे से बाधित रास्ते पर महिला की जीवन रक्षक बन उतरी SDRF

मलबे से भरे कठिन रास्तों को पार कर बचाया जीवन,पहुँचाया अस्पताल।

Pithoragarh, पिथौरागढ़-थल मार्ग पर वीसाबजेड नामक स्थान पर मार्ग में मलवा आने के कारण मार्ग बुरी तरह बाधित हो गया इसी रास्ते से एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन इसी बीच पहाड से मलबा आपदा बन आ खड़ा हुआ।

Pithoragarh,घटनाक्रम की सूचना रात के 1:18 बजे जिला आपदा प्रबंधन, पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को दी गई हमेशा की तरह जीवन रक्षक बन उपस्थित होने वाले SDRF के जवान पिथौरागढ़-थल मार्ग पर वीसाबजेड नामक स्थान पर मार्ग में मलवा आने के स्थान पर पहुंच गए जहां महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस फंस गई थी।

SI देवेंद्र कुमार के निर्देशन में SDRF रेस्क्यू टीम ने मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत करते हुए दुर्गम परिस्थितियों में महिला को स्ट्रेचर की सहायता से बाधित मार्ग से पार कराकर दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया।Pithoragarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *