Uttarkashi Police, उत्तरकाशी पुलिस लाइन ज्ञानसू में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व।
Uttarkashi Police, Sri Krishna Janmashtami festival was celebrated with pomp and gaiety in Uttarkashi Police Line Gyansu
पुलिस जवान धमेन्द्र परमार सहित गंगा पण्डित व राज एण्ड म्यूजिक ग्रुप की प्रस्तुतियों पर थिरके लोग
Uttarkashi Police, पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन/नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कल 26.08.2024 को जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
Uttarkashi Police, कार्यक्रम में बच्चों व अन्य कलाकारों द्वारा भक्तिमय एवं रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम में पुलिस के जवानों अंकित रावत, कानि0 संदीप नौटियाल व कानि विकास राणा द्वारा रावण की गाथा नामक शानदार प्रस्तुति दी गयी।
सास्कृतिक संध्या में हे0कानि0 धमेन्द्र परमार (लोक गायक), गंगा पण्डित व राज एण्ड म्यूजिक ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुतियों पर लोग खूब थिरके।
Uttarkashi Police, सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वांण, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, NIM प्रधानाचार्य अंशुमन भदौरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान स्कूली बालिकाओं द्वारा भक्तिमय वन्दना की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस के विभिन्न थानों, यातायात पुलिस, द्वारा आकर्षक झांकियां/ लगायी गयी। कार्यक्रम के पश्चात निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में *मंच का संचालन उ0नि0 निखिल देव चौधरी, म0उ0नि0 श्रीमती गीता व म0कानि0 सीमा द्वारा किया गया।
Uttarkashi Police, गत रात्रि में पुलिस लाईन परिसर में स्थित सिद्ध पीठ काली मन्दिर में श्रीकृष्ण जनमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधिवत पूचा-अर्चना व मन्त्रोपचार के साथ किया गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन व पूजा अर्चना के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मध्यरात्रि तक चलता रहा। माहौल भक्तिमय बना रहा। भक्तों ने नाच गाकर कान्हा के जन्म की खुशी मनाई।
जन्माष्टमी कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सिंह सहित अन्य सम्मानित अधिकारी/गणमान्य लोग, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, सम्मानित पत्रकार बन्धु व जनता के अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे,Uttarkashi Police