Cloud burst in Champawat,चंपावत में बादल फटा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Cloud burst in Champawat, 4 people of the same family died
एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Cloud burst in Champawat, उत्तराखंड के जिला चम्पावत दिगालीचौड़ क्षेत्रान्तर्गत मटियानी गांव में बादल फटने से आये भीषण मलबे में एक मकान और परिवार क़ो भारी क्षति पहुंची, मलबे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है।
4 शव एसडीआरएफ द्वारा बरामद किए जा चुके हैं जबकि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, कल 13 सितंबर की देर रात दिगालीचौड़ के जसोल क्षेत्र के मटियानी गांव में बादल फटने से आये मलबे में एक मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना चम्पावत जिला नियंत्रण कक्ष ने एक मकान के मलबे से क्षतिग्रस्त होने की सूचना एसडीआरएफ को दी।
चम्पावत जिला नियंत्रण कक्ष की सूचना पर अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं।
Cloud burst in Champawat, भारी बारिश से रास्ते मे अनेक स्थानों पर बाधित मार्ग को पार करते हुए SDRF टीम कड़ी मशक्कत के बाद सभी बाधाओं को पार करते हुए रात्रि लगभग 12:00 बजे दिगालीचौड़ पहुँची, दिगालीचौड से लगभग 14 किमी अत्यधिक दुर्गम पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्थानीय लोगों द्वारा टीम के पहुंचने से पहले ही 2 शवों को निकाल लिया गया था।
Cloud burst in Champawat, एसडीआरएफ टीम ने आज 14 सितंबर को घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए एक महिला शांति देवी पत्नी श्री मानसिंह के शव को मलबे से बाहर निकाला, दिन भर की मशक्कत के बाद टीम एक और शव
घटनास्थल से मलबे में से एक किशोर जगदीश सिंह बोहरा पुत्र मदन सिंह बोरा का शव बरामद किया है।
सर्चिंग अभियान कल भी चलाया जाएगा।Cloud burst in Champawat,
Atyant dukhad Om Shanti 🙏