A minor girl, ऋषिकेश के नाव घाट पर दिल्ली की नाबालिग लड़की डूबी ।

A minor girl, from Delhi drowned at the boat jetty in Rishikesh.

लड़की की खोजबीन में जूटी SDRF उत्तराखंड पुलिस की डाइविंग टीम

A minor girl, 14 वर्षीय, नरेला दिल्ली से सुरुचि अपनी नानी के घर ऋषिकेश आई थी, सुरुचि अपनी रिश्तेदार नेहा पुत्री जोगिंदर साहनी, उम्र 15 वर्ष, निवासी- झूग्गी बस्ती मायाकुंड के साथ दोनों लड़कियां दोपहर के समय नाव घाट में गंगा में नहाने के लिए गई।

आज 27 अक्टूबर को सुरुचि नाव घाट पर गंगा में नहाते समय गंगा में डूब गई , थाना मुनि की रेती द्वारा घटना की जानकारी SDRF टीम को साझा करते हुए बताया कि नाव घाट पर एक लड़की नदी में नहाते समय बह कर लापता हो गई है।

सूचना पर इंस्पेक्टर, SDRF कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम तत्काल घटनास्थल को तुरंत रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं, किंतु लड़की अभी तक लापता है,
A minor girl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *