A Pokland driver died, जनपद बागेश्वर,भद्रतुंगा मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से पोकलैंड चालक खाई में गिरा मौत।

A Pokland driver died, after falling into a ditch after being hit by a stone near the Bhadratunga temple in Bageshwar district.

SDRF ने सौ मीटर गहरी खाई में उत्तर किया शव बरामद

A Pokland driver died, सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए एक पोकलैंड ड्राइवर की बड़े पत्थर की चपेट में आने से सौ मीटर गहरी खाई में गिर कर मौत हो गई।

आज दिनाँक 10 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना कपकोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि भद्रतुंगा मंदिर के पास एक पोकलैंड चालक पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया है, जिसमें SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त पोकलैंड चालक मंदिर के पास पहाड़ियों पर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया,A Pokland driver died

SDRF टीम द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

A Pokland driver died, जनपद बागेश्वर,भद्रतुंगा मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से पोकलैंड चालक खाई में गिरा मौत।
A Pokland driver died, जनपद बागेश्वर,भद्रतुंगा मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से पोकलैंड चालक खाई में गिरा मौत।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

*मृतक व्यक्ति का नाम :-* नंदन सिंह रौतेला, उम्र-28 वर्ष मृतक बेरीनाग, बागेश्वर का रहने वाला है,A Pokland driver died

One thought on “A Pokland driver died, जनपद बागेश्वर,भद्रतुंगा मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से पोकलैंड चालक खाई में गिरा मौत।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *