आज से विधिवत शुरु श्रावणी काँवड़ मेला,जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया गंगा पूजन
गंगा सभा ने करवाया वैदिक विधान से गंगा पूजन
काँवड़ क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस का फ्लैग मार्च |
हरिद्वार 4 जुलाई आज से शुरु हुए श्रवण मास,और श्रावण मास के साथ ही शुरु हुए श्रावणी काँवड़ मेले की सकुशल कामना को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने एक साथ हरकी पैड़ी पर माँ गंगा का पूजन और दुगधाभिषेक कर कंवर मेले के सकुशल और सफल होने की कामना की |
विधिवत वैदिक विधान के साथ गंगा सभा के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारीयों और प्रशासन तथा पुलिस बल को अर्चन पूजन करवाया |
गंगा पूजन के तुरंत बाद पुलिसऔर जिला प्रशासन ने पूरे कंवर मेला क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और परिस्थितियों का जाएज लिया|
अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी सहित शासन/प्रशासन के विभिन्न अधिकारी गण द्वारा गंगा जली लेने हर की पैड़ी पहुंचे कांवड़ियों को पेयजल की बोतलें एवं फलाहार वितरित कर सकुशल यात्रा की शुभेच्छा प्रकट की। कार्यक्रम के दौरान गंगा सभा के प्रतिनिधि एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।