Accident roorkee family,रुड़की के एक परिवार के तीन सदस्यों की सड़क दुघर्टना में मौत, एक बच्चा घायल
Accident roorkee family, Three members of a family of Roorkee died in a road accident, one child injured
पति-पत्नी और दो बच्चों सहित अल्मोड़ा के निकट सेंटरों कार गिरी 300 मीटर गहरी खाई में,बेटा घायल
SDRF ने रेस्क्यू कर शवों को निकाला बच्चे को भेजा चिकित्सालय
Accident roorkee family, 28 मई बडी सडक दुर्घटनाओं का दिन सुबह से दुर्घटनाओं की श्रृंखला सी जारी है अभी अभी एसडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रुड़की निवासी मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी सिविल लाइन रुड़की दिल्ली रोड मोहनपुरा हरिद्वार, अपनी पत्नी शशि सैनी, पुत्री अदिति, उम्र 9 वर्ष, पुत्र अर्णव , उम्र 11 वर्ष के साथ अपनी सेंटरों कार संख्या UK 08 U 6028 द्वारा रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे,Accident roorkee family,
कार सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है,Accident roorkee family,
सूचना पर पोस्ट सरियापानी से SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल बच्चे को अस्पताल भिजवाया एवं तीनों शवो को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,Accident roorkee family,