ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने देवप्रयाग ब्लॉक में राजनीतिक तनाव पैदा कर दिया है, जिसका असर शुक्रवार को हिडोलाखल में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खुलकर देखने को मिला। समारोह के दौरान दोनों पक्षों के बीच भारी टकराव की स्थिति पैदा हो गई। घटना के दौरान, सदन के अंदर घुसकर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को धमकाने की बात भी सामने आई।
इसकी शिकायत क्षेत्र पंचायत सदस्य सीताराम राणाकोटि ने विधायक से की। उन्होंने विधायक से अपने समर्थक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस विवाद के बाद सदन के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप गहमागहमी भी हुईं। हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए भीड़ को हटाया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद का असर अब जनप्रतिनिधियों के औपचारिक कार्यक्रमों में भी दिखाई देने लगा है। इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक तनाव की स्थिति बनी हुई है।