हरिद्वार। यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग) पेपर लीक मामले में गठित की गई एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शनिवार की सुबहे एसआईटी की टीम पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के घर सुल्तानपुर पहुंची।
इस दौरान एसआईटी के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। एसआईटी ने करीब एक घंटे तक खालिद के पिता और बहनों से पूछताछ की। हालांकि एसआईटी ने कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया, लेकिन घर के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद एसआईटी वापस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के रोशनाबाद मुख्यालय में एसआईटी का संवाद कार्यक्रम है। संवाद कार्यक्रम के बाद एसआईटी फिर से पूछताछ करने गांव आएगी। दो पहले ही प्रशासन ने खालिद के चाचा के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए उनकी निर्माणधीन दुकान तोड़ी थी। वहीं पिता पर भी बिजली चोरी का आरोप लगा था। इसीलिए पुलिस ने खालिद के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था।