AHTU,मां बाप के बीच लड़ाई का मासूम को भुगतना पड़ा खामियाजा

AHTU, Innocent child had to bear the brunt of fight between parents

मासूम को हर की पेड़ी क्षेत्रांतर्गत सोता छोड़कर चला गया था बाप

AHTU,एएचटीयू टीम द्वारा 03/01/23 को 10 वर्षीय बालक को हर की पैड़ी क्षेत्र सुभाष घाट से ठंड में ठिठुरते हुए लावारिस हालत में घूमते हुए सकुशल रेस्क्यू कर बालक को कुछ गर्म कपड़े दिलाकर बालगृह में संरक्षण दिलाया था।

बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी AHTU पुलिस टीम द्वारा बाद अथक प्रयास के बालक की माता को गाजिया

AHTU,मां बाप के बीच लड़ाई का मासूम को भुगतना पड़ा खामियाजा
AHTU,मां बाप के बीच लड़ाई का मासूम को भुगतना पड़ा खामियाजा

बाद से तलाश करने में सफलता हासिल की गई। जिसके बाद महिला अपने देवर के साथ बच्चे को लेने हरिद्वार पहुंची।

बच्चों के परिजनों को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के समक्ष प्रस्तुत कर बाद आदेश के काउंसलिंग उपरांत मासूम बालक को उसकी माता के सुपुर्द किया गया।

AHTU, मासूम 04 भाई हैं 03 साल पूर्व उसके माता पिता में विवाह विच्छेद होने के कारण उसकी मां 03 बच्चों के साथ उसके ननिहाल में रह कर उनका पालन पोषण कर रही थी तो वहीं मासूम 03 साल से अपने पिता के पास फिरोजाबाद में रह रहा था।

AHTU,शराब नशे का आदी होने के कारण मासूम के पिता ने दिनांक 31. 12. 2023 को बालक को हरिद्वार घूमने के बहाने लाया और रात्रि में नींद में सोता हुआ छोड़ कर कहीं चला गया।

सुबह आंख खुलने पर मासूम द्वारा अपने पिता को काफी खोजा पर वो नहीं मिला। अनजान शहर में मासूम कभी भंडारों में कभी आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांग कर अपने पेट की आग बुझाने लगा। जिसको हरिद्वार पुलिस का सहारा मिला और आज मासूम सुरक्षित अपनी मां के पास पहुच गया।

3 वर्ष बाद बच्चे से मिलने पर मां द्वारा नम आंखों से हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया,पुलिस टीम में हेoका0 राकेश कुमार का0 दीपक चन्द,का0 जितेंद्र शामिल थे,AHTU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *