Amro Swabhiman, Trust, हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा नेपाली और गोरखाली समुदाय का हरितालिका तीज महोत्सव-2024 कल दिल्ली में
Amro Swabhiman Trust, Haritalika Teej Mahotsav-2024 of Nepali and Gorkhali community by Amro Swabhiman Trust in Delhi
Amro Swabhiman Trust, स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृृष्ण के सानिध्य में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा नेपाली और गोरखाली समुदाय का हरितालिका तीज महोत्सव-2024 कल 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
Amro Swabhiman Trust, हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा 6 विभूतियों को प्रतिष्ठित ‘‘हाम्रो गौरव अवार्ड’’ प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृृष्ण शास्त्री होंगे।
पतंजलि योगपीठ के स्पोक्सपर्सन एस के तिजारा वाला के अनुसार कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्टार और कलाकार दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ‘7 घंटे नान-स्टाप’ नेपाली संगीत, संस्कृृति, नृत्य की भव्य प्रस्तुति देंगें,Amro Swabhiman Trust