Arani manthan,अरणि मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर नवकुंडों में स्थापित किया गया,कल होगा
शर्कराधिवास, फलाधिवास।
Arani manthan, was lit by the churning of fire and installed in Navkunds, it will happen tomorrow.
Sugar residence, fruit residence.
विश्व हिन्दू परिषद् ने जारी किए अरणि मंथन के चित्र।
Arani manthan,आज शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। हवन का कार्य भव्यता से हुआ।
Arani manthan, अरणि मंथन एक प्रकार के सुगंधित रेशम को विशिष्ट लकड़ी की मथनी से मंथन करते हुए अग्नि मंत्रों के साथ, पवित्र अग्नि प्रज्वलित की जाती है और उस अग्नि से ही हवन पूजन किया जाता है, आज यही प्रक्रिया अपनाते हुए नवकुंडों की स्थापना की गई।
साथ ही वेदपारायण,रामायण पारायण
सुश्राव्य हुआ। मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी। उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई। सायं पूजन एवं दिव्य आरती हुई।
कल शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी Arani manthan,