Arnold Dix at silkyara,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स  सिलक्यारा पहुँचे।

Arnold Dix at silkyara,International level tunnel expert Arnold Dix reached Silkyara.

जगी आशा की किरण, छः इंच का लाईफ स्पोटिंग पाईप टनल तक पहुंचा

आज भारत सरकार द्वारा DRDO के दो रोबोट सिल्कयारा भेजे गए

सिलक्यारा टनल मे रेस्क्यू कार्य लगातार नौवें दिन भी जारी है लेकिन आज एक छोटी सी सफलता रेस्क्यू टीमों के हाथ लगी है।

आज रेस्क्यू टीम को टनल के अंदर 6 इंच का लाइफ सपोर्ट पाइप घुसाने मे सफलता मिली है, यह पाईप न सिर्फ श्रमिकों तक सोलिड फूड पहुचाँने में मददगार साबित होगा बल्कि यह श्रमिकों से बेहतर कम्यूनिकेशन का माध्यम भी बनेगा,Arnold Dix at silkyara,

आज टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा DRDO के दो रोबोट भी भेजे गए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा लगातार उत्तरकाशी में हर संभव सहायता भेजी जा रही है।
इसके साथ ही आज भारत सरकार के आग्रह पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी सिलक्यारा पहुँच गये हैं।Arnold Dix at silkyara,

Arnold Dix at silkyara,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स  सिलक्यारा पहुँचे।
Arnold Dix at silkyara,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स  सिलक्यारा पहुँचे।

दुनियाभर में भूमिगत सुरंग के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो0 अर्नोल्ड डिक्स ने आज सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण कर बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की,Arnold Dix at silkyara,

डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा, रेस्क्यू अभियान समन्वय के नोडल अधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों के परिजनों से बातचीत कर श्रमिकों के स्वस्थ होने व सभी को सुरक्षित रेस्क्यू करने का भरोसा दिलाया गया।Arnold Dix at silkyara,

प्रशासन द्वारा श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने आये परिजनों के लिये रहने-खाने की व्यवस्था की गयी, सभी परिजनों को गर्म कपडे भी दिये गये। SP उत्तरकाशी ने बताया गया रसद, पानी व ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है।

आज रेस्क्यू टीम को टनल के अंदर 6 इंच का लाइफ सपोर्ट पाइप घुसाने मे सफलता मिलने के बाद से आशा की किरण नज़र आईं है।

उत्तरकाशी पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, सीओ बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं सीओ ऑपरेशन प्रशान्त कुमार साईट पर फोर्स मेनेजमेन्ट को देख रहे हैं।

श्रमिकों की खुशहाली व रेस्क्यू की सफलता के लिये डीएम एवं एसपी द्वारा बौखनाग देवता की पूजा-अर्चना भी की गयी।Arnold Dix at silkyara,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *