एशियन एकेडमी स्कूल के बच्चों की हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेन्द्रानंद महामंडलेश्वर ने पीठ थपथपाई
सी०बी०एस०ई० इंटर की परीक्षा में द एशियन एकेडमी के विजय बिष्ट ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कु० भाविका पाठक 95.4 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर एवं कु० श्रेया बोनाल 94.4 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
अन्य वरीयता सूची में आने वाले छात्रों में तनुजा सामन्त, आदित्य जोशी, समर खान, प्रियांशु चन्द, गोकुल देवली, दीपांकर सिंह और अवन्तिका चौहान रही।
सी०बी०एस०ई० हाईस्कूल की परीक्षा में प्रियंका रौतेला एवं अमित गोस्वामी दोनो बच्चों ने 96 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ कंचन असवाल एवं 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशु गोस्वामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
अन्य बच्चों में डिंपल पाठक, अमन थापा, निखिल पंत, हितेश भण्डारी, मोहित जोशी, पीयूश उप्रेती, दिया एवं उज्ज्वल सिंह बोनाल रहे ।
परीक्षा परिणाम आते ही एशियन स्कूल के बच्चे उछल पड़े और खुशी का माहौल दिखायी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेन्द्रानंद महामंडलेश्वर श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आशिर्वाद दिया ।