Award,हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बनाये गये देहरादून एसएसपी, प्रमेंद्र डोभाल सम्भालेंगे हरिद्वार की कमान।

Award,Haridwar Senior Superintendent of Police Ajay Singh has been made Dehradun SSP, Pramendra Doval will take command of Haridwar.

ट्रांसफर से पहले जिले में घटित अपराधों के खुलासे, अन्य कार्य में अगस्त में अच्छी परफोरमेंस देने वाले 63 पुलिस कर्मीयों को किया सम्मानित।

जाने से पहले एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस कर्मियों को अंजाने ही भविष्य की कई नसीहतें दे दी।

Award,एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने स्थानांतरण सेे एक दिन पूर्व पुलिस कार्यालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में अधिकारी/कर्मचारीगण का मासिक सम्मेलन एवं crime meeting का आयोजन किया।

हरिद्वार के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल
Award,हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बनाये गये देहरादून एसएसपी, प्रमेंद्र डोभाल सम्भालेंगे हरिद्वार की कमान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम आयोजित सैनिक सम्मेलन में विगत माह फील्ड में अच्छा कार्य करने पर जनपद के 63 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया, Award

अगस्त महीने के अवार्ड पाने वाले पुलिस कर्मी
अगस्त महीने के अवार्ड पाने वाले पुलिस कर्मी
अगस्त महीने के अवार्ड पाने वाले पुलिस कर्मी
अगस्त महीने के अवार्ड पाने वाले पुलिस कर्मी
अगस्त महीने के अवार्ड पाने वाले पुलिस कर्मी

इस अवसर पर कर्मचारीयों से वार्तालाप करते हुए अजय सिंह ने कहा कि हर नए दिन के साथ पुलिस विभाग के सामने आ रही गंभीर चुनौतियां के कारण कोई भी खुद को एक्सपर्ट नहीं कह सकता है, लेकिन सीखने की काबिलियत और ललक ही हमें अन्य से बेहतर बना सकती है। हमें एक साथ मिलकर भयमुक्त समाज के निर्माण में अपनी 100% सहभागिता देनी है। बेशक जिन्हें ईनाम,Award नहीं मिल पाया है वह सब भी मेहनती हैं लेकिन चयनित पुलिस कर्मियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है, मैं यही चाहता हूं कि मेरे मातहतों के बीच अच्छा कार्य करने के सम्बन्ध में कम्पिटिशन हो,Award बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार रहे-*

• सभी थाना प्रभारी कर्मचारियों से ड्यूटी लेने के साथ-साथ उनके वेलफेयर को भी अपनी प्राथमिकता बनाएं।

• किसी कर्मचारी की कोई समस्या है तो उसे अपने स्तर पर या उच्च अधिकारी स्तर पर भलीभांती सुनकर निस्तारित किया जाए।

• जिस प्रकार से आम जनता की समस्या होती है उसी प्रकार से पुलिस कर्मचारियों की समस्या होती है। विभागिय अभिभावक होने के नाते उन समस्याओं का समाधान करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

अगस्त महीने के अवार्ड पाने वाले पुलिस कर्मी

• कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के बारे में भी प्रभारी को पूरी जानकारी होनी चाहिए। पद के मुताबिक सभी से काम लिया जाए।

• जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।

• काम करके ही सीखा जाता है इसलिए थाना प्रभारी नियुक्त कर्मचारियों को अलग-अलग टास्क दें और ड्यूटी में भी नियमित अवधि में फेरबदल करें।

• थाना क्षेत्र में प्वाइंट बदल-बदलकर शाम के समय आकस्मिक चेकिंग की जाए। ऐसी कार्यवाही अपराधियों में भय उत्पन्न कर अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष प्रभावी होती हैं।

• बॉर्डर पर समय-समय पर आकस्मिक चेकिंग करायी जाए ताकी बाहरी राज्यों क आपराधिक तत्वों को यहां प्रवेश करने से पहले सोचना पड़े।

• समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यालय में पब्लिक को अटेंड करें और उनकी समस्याओं को सुने। कई बार टालने या नजरअंदाज करने के कारण यही छोटी समस्याएं बड़ी-बड़ी घटनाओं का रूप ले लेती हैं। समय रहते हुए उनका समाधान निकाला जाए अन्यथा जनता इधर भटकती रहती है। ये थाना प्रभारी की जानकारी में होना चाहिए कि थाने पर कौन पब्लिक आ रही है।

• साइबर फ्रॉड के मामलों में पीड़ित को सही राय देते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनकी मदद की जाए। साईबर फ्रॉड के मामलों में अपराधी तक पहुंचने एवं हुए नुकसान की भरपाई में त्वरित कार्यवाही बेहद कारगर साबित होती है।

• जो भी शिकायती प्रकरण थाना अथवा क्षेत्राधिकारी कार्यालय स्तर पर प्राप्त हो रहे हैं उनको गुण दोष के आधार पर समय से निस्तारित करते हुए रिपोर्ट संबंधित को भेजी जाए।

• क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करें कि थाना स्तर पर निर्धारित समयावधि के भीतर ओ0आर0 लिए जाएं एवं लम्बित प्रकरणों को गुण-दोष के आधार पर निस्तारित किया जाए।

• मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” में जनपद पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। हमें आपसी समन्वय बनाकर इस ग्राफ को और अधिक बेहतर बनाना है।

• महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला विवेचकों द्वारा महिला पीड़ितों के साथ सही व्यवहार करते हुए पीड़िता को समय से न्याय दिलाया जाए।

• ग्राम चौकिदारों को एक्टिव करें ताकी थाना क्षेत्र में स्थित किसी भी गांव में शांति व्यवस्था प्रभावित होने या किसी प्रकार की अफवाह उड़ने पर समय रहते उसका निस्तारण कर शांति व्यवस्था कायम रखी जाए। सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के ग्राम चौकिदारों के साथ प्रतिमाह मीटिंग आयोजित कर फीडबैक लें।

• पिछले कुछ समय में हुए अपराधों में नशा भी एक महत्वपूर्ण कारण रहा है। इन नशा सामग्री को समाज में बंटने से पहले जब्त करने और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए जनता का सहयोग लेना परमावश्यक है। भावनात्मक रूप से उनके करीब जाएं ताकी आमजन बिना झिझक पुलिस का सहयोग कर पाए।

• सीओ ट्रैफिक एक्सीडेन्टल केस पर अपना विशेष फोकस करते हुए लगातार उनका पर्यवेक्षण करें साथ ही थाना प्रभारियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें।

*माह अगस्त-2023 में Award‘‘पुलिस मैन आफ द मंथ” हेतु चयनित कार्मिक,

*कोतवाली नगर*
1- व0उ0नि0 मुकेश थलेड़ी
2- उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज
3- का0 1048 अमित भट्ट
4- का0 1193 सौरभ
5- कानि0 516 निर्मल
6- का0 855 खुशीराम

*थाना कनखल*
7- म0का0 1517 अंजिता पंवार
8- हो0गा0 2458 अमित कुमार

*थाना सिड़कुल*
9- उ0नि0 इन्द्र सिंह गड़िया
10- का0 660 दीपक दानू
11- का0 685 गजेन्द्र

*कोतवाली रानीपुर*
12- प्र0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट
13- व0उ0नि0 नितिन चौहान
14- उ0नि0 यशवीर नेगी
15- हे0का0 297 पंकज देवली
16- का0 1135 अजय कुमार
17- का0 1329 दीप गौड़
18- का0 1365 उदय नेगी
19- का0 287 गोपाल
20- का0 967 विवेक गुसांई

*कोतवाली ज्वालापुर*
21- प्र0नि0 कुन्दन सिंह राणा
22- हे0का0 205 प्रेम सिंह
23- का0 861 संदीप कुमार
24- का0 44 सुनील शर्मा
25- का0 1318 सुभाष भण्डारी

*थाना बहादराबाद*
26- व0उ0नि0 आनन्द मेहरा

*सीआईयू हरिद्वार*
27- प्र0नि0 विजय सिंह
28- उ0नि0 रणजीत तोमर
29- उ0नि0 पवन डिमरी
30- अ0उ0नि0 सुन्दरलाल
31- हे0का0 पदम
32- का0 हरवीर सिंह
33- का0 नरेन्द्र सिंह
34- का0 उमेश
35- का0 वसीम

*कोतवाली गंगनहर*
36- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर
37- उ0नि0 विक्रम सिंह
38- हे0का0 365 अमित शर्मा
39- हे0का0 यूनूस बेग
40- का0 78 विनोद डोभाल

*थाना कलियर*
41- थानाध्यक्ष जहांगीर अली
42- उ0नि0 उमेश कुमार
43- हे0का0 सोनू
44- हे0का0 भीमदत्त
45- का0 595 जितेन्द्र

*थाना भगवानपुर*
46- उ0नि0 पुनित दनौषी
47- का0 1291 संजय
48- का0 उबैद

*थाना झबरेड़ा*
49- हे0का0 328 विकास कुमार
50- का0 1562 सुरेन्द्र

*थाना पथरी*
51- का0 789 मुकेश चौहान

*थाना खानपुर*
52- थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी
53- उ0नि0 रुकम सिंह
54- का0 1154 अजीत सिंह
55- का0 491 सुखविन्दर
56- म0का0 43 अराधना

*थाना बुग्गावाला*
57- का0 302 गजेन्द्र सिंह तोमर

*पुलिस लाईन*
58- अ0उ0नि0 महिपाल मीणा
59- का0 201 स0पु0 कश्मीर सिंह
60- का0 105 स0पु0 रोहित
61- का0 119 स0पु0 बीरेन्द्र

*साईबर क्राइम सेल*
62- हे0का0 224 विवेक कुमार

*फायर सर्विस रुड़की*
63- फायरमैन हरीश चन्द्र
,Award

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *