oplus_131074

Baba Pilot’s Shodashi rituals, बाबा पायलट के षोडषी संस्कार में देश विदेश से पहुंचे भक्त और अनुयाई।

Baba Pilot’s Shodashi rituals, Devotees and followers from across the country and abroad arrived to attend Baba Pilot’s Shodashi rituals.

संतों ने बाबा के जीवन को अनुकरणीय बताया।

अखाड़े के संतों को भेंट में दी गई सोने की चेन और ढेरों उपहार।

Baba Pilot’s Shodashi rituals, पायलट से बाबा बने वायु सेना के विंग कमांडर कपिल सिंह जिन्हें संन्यास के बाद जूना अखाड़े ने महामंडलेश्वर सोमनाथ गिरी नाम दिया था, का आज अखाड़ों द्वारा षोडषी संस्कार किया गया।

षोडषी संस्कार में तेरहों संन्यासी अखाडो के ‌प्रमुख महामंडलेश्वर और संतों सहित भारी संख्या में साधू और स्थानीय लोगों ने उपस्थित हो कर पायलट ‌ बाबा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की,Baba Pilot’s Shodashi rituals,

oplus_131074
oplus_131074

फूलमालाओं और टनों फूलों से सजे पायलट बाबा की समाधि पर उनके देश विदेश से आए शिष्यों और अनुयायियों ने बाबा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।

Baba Pilot’s Shodashi rituals, जगजीत पुर क्षेत्र कनखल स्थित बाबा पायलट के आश्रम में आज ब्रह्मलीन पायलट बाबा की यादों को समेटे उनके कई विदेशी भक्त भावुक नजर आये।

कैला गिरी योगमाता केको आइकावा बनीं बाबा की उतराधिकारी 
बाबा की भावुक विदेशी महिला भक्त, समाधि के सामने 

ब्रह्मलीन पायलट बाबा के षोडषी संस्कार के दौरान उनके स्थान पर उतराधिकारी अभिषिक्त,महामंडलेश्वर विश्व शांति अभियानकी अध्यक्ष कैला गिरी योगमाता केको आइकावा ने अपने गुरू महायोगी पायलट अखाड़ों के संतों का विधिवत पूजन और तिलक कर भेट स्वरुप सोने की चेन सहित अनेकों उपहार दिये।

षोडशी भंडारे में विश्व के कई देशों से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

संतों को षोडषी संस्कार का दान और उपहार 
षोडषी संस्कार 
अखाडों के महंत,
अखाड़ों के संतगण
 जूना अखाड़े के श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देशन में चला षोडषी संस्कार 

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन किया गया,श्रीमहंत नारायण गिरी , महंत रवींद्र पुरी श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि रहे।

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा-निर्देशन में हुए श्रद्धांजलि सभा में सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी उपस्थित थे।

शुक्रवार को प्रातः 7 बजे सबसे पहले आचार्य महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की समाधि पूजन व अभिषेक हुआ। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिवअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज का जीवन हमेशा भक्तों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा उन जैसा सच्चा संत व योगी ही सनातन धर्म को मजबूत कर सकता है।
Baba Pilot’s Shodashi rituals, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि पायलट बाबा ऐसे सच्चे संत व योगी थे जो समाज व देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

सन्यासी बनने से पूर्व पायलट बाबा ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में 1962ए 1965 व 1971 के युद्ध में लेकर अपनी वीरता व शौर्यता से दुश्मन को भागने पर मजबूर दिया था।

जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा अखाड़े की उन्नतिए प्रगति व विकास के लिए कार्य किया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा के जीवन से प्रेरणा लेकर ही सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकता है और देश को पुनः विश्व गुरू बनाया जा सकता है।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि पाकिस्तान को 2 युद्धों में धूल चटाने वाली भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे पायलट बाबा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर वे अपने भक्तों व हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे।

आज सनातन धर्म व देश को उन जैसे ही संत, योगी व तपस्वी की जरूरत है। महायोगी पायलट बाबा ने हिंदू सनातन धर्म का परचम देश-विदेश में फहराया, उनसे प्रभावित होकर ही विश्व भर के लोगों ने सनातन धर्म को ग्रहण किया,Baba Pilot’s Shodashi rituals,

आज उनके दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में भक्त हैं। महायोगी पायलट बाबा आश्रम की महामंत्री पायलट बाबा की परम शिष्या व उनकी उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी ने अंतिम समय तक उनकी सेवा की।
महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी तथा आश्रम की अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विश्व शांति अभियानकी अध्यक्ष कैला गिरी महाराज योगमाता केको आइकावा अपने गुरू महायोगी पायलट बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज, देश व धर्म की सेवा कर रही हैं।

दक्ष प्रजपति मंदिर के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाडे के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा का जीवन हम सबको प्रेरित करता रहेगा।

उदासीन बडा अखाडे के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज समाज व देश को महायोगी पायलट बाबा जैसे संतों की ही आवश्यकता है, जिनके लिए धर्म, समाज व देश ही सर्वोपरि होता है। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी तथा आश्रम की अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगमाता केको आइकावा ने अपने गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर सदैव उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया,Baba Pilot’s Shodashi rituals,

जूना अखाड़े के पूर्व सभापति उमाशंकर पुरी महाराज उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती महाराज, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी महाराज, श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, श्रीमहंत मनोहर गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर अरूण गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर तपेश्वर गिरी महाराज हाथरस, महाकाल काल गिरी महाराज, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती महाराज, थानापति मंहत आदित्य गिरी महाराज, थानापति गुप्त गिरी महाराज, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती महाराज, महामंत्री केदार पुरी, महंत गिरीशानंद गिरी महाराज, महंत आनंदेश्वरानंद गिरी महाराज मोती बाग दिल्ली, श्रीमहंत किशन गिरि महाराज, अष्टकौशल महंत योगेशवरानंद गिरी महाराज, वृंदावन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी महाराज, जूना अखाडे के श्रीमहंत रामचंद्र गिरी महाराज, जूना अखाडा रमते राम पंच के श्रीमहंत मोहन गिरी महाराज, वैष्णव अखाडे के महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर यतेंद्रानंद गिरी महाराज
महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी महाराज, चेतन गिरी महाराज, सहदेवानंद गिरी महाराज कर्नाटक, महंत वशिष्ट गिरी महाराज कानपुर, सचिव पशुपति गिरी महाराज, सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, नैनीताल उद्यम सिंह नगर से सांसद पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री तथा महायोगी पायलट बाबा के शिष्य अजय भटट आदि ने महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कैला गिरी योगमाता केको आइकावा
कैला गिरी योगमाता केको आइकावा

सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने भी सभा में पहुंच कर पायलट बाबा को श्श्रद्धांजलि अर्पित कीऔर बाबा पायलट के सद कर्मों का स्मरण करते हुए जूना अखाड़े और संस्था को शुभकामनाएं दीं,Baba Pilot’s Shodashi rituals,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *