Baba Ramdev,बाबा रामदेव को चुकाना होगा 4.5 करोड़ रुपया योग शिविरों से लि जाने वाली फीस पर सेवा कर के रूप में - सुप्रीम कोर्टBaba Ramdev,बाबा रामदेव को चुकाना होगा 4.5 करोड़ रुपया योग शिविरों से लि जाने वाली फीस पर सेवा कर के रूप में - सुप्रीम कोर्ट

Baba Ramdev,बाबा रामदेव को चुकाना होगा 4.5 करोड़ रुपया योग शिविरों से लि जाने वाली फीस पर सेवा कर के रूप में – सुप्रीम कोर्ट

Baba Ramdev, will have to pay Rs 4.5 crore as service tax on fees collected from yoga camps – Supreme Court

Baba Ramdev,सीमा शुल्क उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण की पीठ ने कहा है कि शुल्क वाले शिवरों में योग करना एक सेवा है इलाहबाद हाई कोर्ट के इस आदेश में हमें हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं मिला।

सी आई एस टी ए टी ने अपने आदेश में कहा कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की तरफ से आयोजित आवासीय एवं गैर आवासीय योग शिविरों में शामिल होने के लिए शुल्क लिया जाता है लिहाजा यह स्वास्थ्य और फिटनेस सेवा की श्रेणी में आता है और इस पर सेवा कर लगेगा|

सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क मेरठ रेंज के आयुक्त ने अक्टूबर 2006 से मार्च 2011 के लिए जुर्माना और ब्याज सहित लगभग 4.5 करोड रुपए की सेवा कर की मांग ट्रस्ट से की थी जिसके जवाब में ट्रस्ट ने दलील दी थी कि वह ऐसी सेवाएं प्रदान कर रहा है जो बीमारी के इलाज के लिए हैं इसमें कहा गया था कि यह सेवाएं स्वास्थ्य और फिटनेस सेवा के तहत कर योग्य नहीं है,Baba Ramdev

इस मामले में अपील न्यायाधिकरण इलाहबाद पीठ के 5 अक्टूबर 2023 को आए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।कोर्ट ने अपीलीय न्यायाधिकरण के उसे फैसले को बरकरार रखा है जिसमें ट्रस्ट को योग शिविरों के आयोजन के लिए प्रवेश शुल्क लेने पर सेवा कर का भुगतान करने को कहा गया था,Baba Ramdev

जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस उज्जवल भूईयां की पीठ ने इलाहाबाद पीठ के।5 अक्टूबर 2023 को आये फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के अंडर काम करने वाला यह ट्रस्ट विभिन्न शिवरों में योग प्रशिक्षण प्रदान करता है।न्यायाधिकरण ने अपने आदेश में कहा था कि ट्रस्ट प्रतिभागियों से दान के रूप में योग शिविर के लिए शुल्क एकत्र किया जाता है हालांकि यह राशि दान के रूप में एकत्र की गई थी लेकिन यह उक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए शुल्क ही था इसलिए यह शुल्क की परिभाषा के तहत आता है अतः।अब बाबा रामदेव को 4.5 करोड रुपए का टैक्स भरना होगा ,Baba Ramdev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *