Bad news, ऋषिकेश से आई बुरी खबर, दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग डूबे एसडीआरएफ की खोज जारी।
Bad news , from Rishikesh, two people drowned in two separate incidents, SDRF search continues.
Bad news, ऋषिकेश लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत आज यात्रियों के डूबने की दो अलग-अलग घटनाऐं सामने आई पहली घटना बंबई घाट के पास गंगा नदी में अर्चित कपूर उम्र 27 वर्ष पुत्र अविनाश कपूर निवासी शहादरा उत्तर पूर्वी दिल्ली के तेज धार में बह जाने की Bad news,सूचना थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को मिली।
बहे युवक की खोजबीन में एसडीआरएफ ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है ,एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक महावीर चौहान के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो कर तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार अर्चित कपूर दिल्ली से ऋषिकेश अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था व गंगा किनारे नहाने के दौरान युवक का पैर फिसलकर अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया,Bad news
एसडीआरएफ टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Bad news, दूसरी घटना भी ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्वामीनारायण आश्रम घाट पर घटी आज 1 जून 2024 को स्वामी नारायण घाट पर स्नान करते समय प्रकाश भाई पुत्र प्रभुदास भाई गोविन्द भाई गोविल निवासी- देवराजिया अमरेली गुजरात उम्र 33 वर्ष गंगा नदी के तेज बहाव में आने से गंगा में डूब गया
घटना की सूचना थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF टीम को दी गई सूचना पर HC अर्जुन पंवार के हमराह SDRF टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर जल पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए डूबे व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है ,Bad news