Badrinath Dham, बद्रीनाथ धाम के कपाट, वैदिक विधान और शास्त्रीय मंत्रोच्चारण के बीच खोल दिये गए।
Badrinath Dham, The doors of Badrinath Dham were opened amidst Vedic rituals and chanting of classical mantras.
हल्की बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने किए बद्रीनाथ भगवान के प्रथम दर्शन
Badrinath Dham, उत्तराखंड चार धाम के विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज शुभ मुहूर्त पर प्रातः 6ः00 बजे पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए ।

हल्की बारिश के बीच आर्मी बैंड की मधुर धुन एवं ढ़ोल नगाड़े की थाप तथा स्थानीय महिलाओं के पारम्परिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बद्री विशाल की स्तुति गान के साथ हजारों भक्त इस पावन पल के साक्षी बने।,Badrinath Dham

बदरीनाथ कपाट खुलने के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई।
Badrinath Dham, श्री बदरीनाथ धाम में ब्रह्म बेला पर सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई, धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ कुबेर जी, श्री उद्धव जी एवं गाडू घडा दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी रावल समेत धर्माधिकारी द्वारा प्रशासन एवं हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए।
मुख्य पुजारी वीसी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए सबके लिए मंगल की कामना की।,Badrinath Dham

इसके साथ ही ग्रीष्मकाल के छः माह के लिए बदरीनाथ के दर्शन शुरू हो गए है। कपाट खुलने के पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ में अखण्ड ज्योति एवं भगवान श्री बदरीनाथ के दर्शनों का पुण्य अर्जित किया। कपाटोद्घाटन के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया था।,Badrinath Dham