बागेश्वर पुलिस लाइन में SDRF ने कराया रोप रेस्क्यू का अभ्यास।
SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम द्वारा आज 31मई को आज बागेश्वर पुलिस लाइन में उपस्थित सिविल पुलिस व फायर सर्विस के अधिकारियों व कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत रोप रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया गया।

SDRF टीम द्वारा रोप रेस्क्यू प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना, रिवर वैली क्रासिंग, सीट हार्नेस बनाना, रोप रेस्क्यू उपकरणों इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गयी।
