रुद्रप्रयाग नरकोटा के पास बनारसी बाइक सवार गिरा दो सौ फुट गहरी खाई में

Banarasi bike rider fell into two hundred feet deep ditch near Rudraprayag Narkota

एसडीआरएफ ने किया दुर्गम पहाड़ों से रेस्क्यू

हरिद्वार 20 जून बनारस का रहने वाला 25 वर्षिय युवक निक्कू यादव 19 जून को ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाते हुए रुद्रप्रयाग नरकोटा के पास अनियंत्रित होकर बाईक सहित खाई में जा गिरा।

रुद्रप्रयाग पुलिस की सूचना पर खतरों से निपटने को तैयार एसडीआरएफ टीम, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह के निर्देशन में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रावना हुई, टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल 200 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर बाइक सवार व्यक्ति तक पहुँच बनायी।
युवक को घायल अवस्था में पा कर SDRF की टीम ने घायल युवक को रोप और स्ट्रेचर बोर्ड की सहायता से खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
बुरी तरह घायल युवक को एसडीआरएफ की टीम ने उचित उपचार के लिए एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया।

उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह के साथ
रेस्क्यू टीम में अपर उप निरीक्षक शेखर चन्द जोशी,आरक्षी सागर, आरक्षी विकास रमोला, आरक्षी कैलाश परगई,आरक्षी गौतम चन्द्र,पैरामीडिक्स अनुज कुमार व चालक विमल शामिल थे। देखें वीडियो:-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *