शीतला माता मंदिर कनखल हरिद्वारशीतला माता मंदिर कनखल हरिद्वार

Basoda puja, भारी भीड़ के बीच हुआ कनखल में शीतला सप्तमी पर बसौडा पूजन।

Basoda puja was performed on Sheetla Saptami in Kankhal amidst a huge crowd.

Basoda puja, 1अप्रैल को आज सोमवार और शीतला सप्तमी को हरिद्वार कनखल ‌क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर में भारी संख्या में पहुंचकर माता के भक्तों ने बसौडा पूजन किया।

Basoda puja, वर्षों बाद इस बार पहली बार माता के स्थानीय भक्तों और परम्परागत रूप से बसौडा भोग से देवी की आराधना करने वाले , भक्तों को इतनी लम्बी कतारों में घंटों खड़े रह कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

Basoda puja, भारी भीड़ के बीच हुआ कनखल में शीतला सप्तमी पर बसौडा पूजन।
Basoda puja, भारी भीड़ के बीच हुआ कनखल में शीतला सप्तमी पर बसौडा पूजन।

दरअसल आज सप्तमी और देवी का प्रिय दिन सोमवार होने के कारण अप्रत्याशित रूप से भीड मंदिर पर उमड़ी, हालांकि कल मंगलवार को अष्टमी तिथि है , लेकिन देवी पूजन तीन दिन श्रेष्ठ माना जाता है, सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार, अधिकांश परिवार मंगलवार को एक गर्म दिवस मनाते हुए, अष्टमी तिथि के बावजूद शीतला माता की पूजा नहीं करते अतः आज सप्तमी और सोमवार का दिन श्रेष्ठ मानते हुए भारी संख्या में भीड़ मंदिर पर जुटी,Basoda puja

परम्परा है कि होलिका दहन जिस दिन किया जाता है उसके एक सप्ताह तक बसौडा पूजन किया जाता है और शीतला माता को दूध मिले कच्चे जल से छिंटा देकर और एक दिन पहले बने बासी भोजन से देवी की पूजा संतान के मंगल और अच्छे स्वास्थ्य के लिए की जाती है।,Basoda puja देखें वीडियो 👇

One thought on “Basoda puja, भारी भीड़ के बीच हुआ कनखल में शीतला सप्तमी पर बसौडा पूजन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *