Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
*🌞 धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 08 दिसम्बर 2023*
🌤️ *दिन – शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – एकादशी 09 दिसम्बर सुबह 06:31 तक तकतत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र – हस्त सुबह 08:54 तक तत्पश्चात चित्रा*
🌤️ *योग – सौभाग्य रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात शोभन*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 11:09 से दोपहर 12:30 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:00*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:25*
👉 *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- उत्पत्ति एकादशी (स्मार्त)*
💥 *विशेष – *💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌷 *उत्पत्ति एकादशी* 🌷
➡️ *08 दिसम्बर 2023 शुक्रवार को प्रातः05:07 से 09 दिसम्बर, शनिवार को सुबह 06:31 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष – 08 दिसम्बर 2023 शुक्रवार को उत्पत्ति एकादशी (स्मार्त), 09 दिसम्बर 2023 शनिवार को उत्पत्ति एकादशी (भागवत), 09 दिसम्बर, शनिवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *उत्पत्ति एकादशी ( व्रत करने से धन, धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है | – पद्म पुराण )*
🌷 *स्नान के साथ पायें अन्य लाभ* 🌷
🐄 *गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है | ( अग्निपुराण : २६७.४-५)*
🙏🏻
🌷 *पौष्टिक खजूर* 🌷
🔹 *१३२ प्रकार की बीमारियों को जड़ से उखाडनेवाला, त्रिदोषनाशक खजूर तुरंत शक्ति – स्फूर्ति देनेवाला, रक्त – मांस व वीर्य की वृद्धि करनेवाला, कब्जनाशक, कान्तिवर्धक, ह्रदय व मस्तिष्क का टॉनिक है |*
💥 *सेवन – विधि : बच्चों के लिए २ से ४ और बड़ों के लिए ४ से ७ |*,Bhavishya
🙏🏻
🌸आज आपका जन्मदिन 🌸
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🍁🌺💐🌸🙏🏻
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।
आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।,Bhavishya
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी,Bhavishya
🌸कैसा रहेगा यह वर्ष🌸
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा ,Bhavishya
🌸आज का राशिफल 🌸
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। करियर को लेकर कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी खाने पीने की चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरे अवश्य करेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपनी आय-व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तभी आप अपने बढ़ते खर्चों को नियंत्रित कर पाएंगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे नहीं छोडना है, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप संतान की किसी मन की इच्छा की पूर्ति करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको कुछ कामों के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आपकी कला कौशल में सुधार आएगा। शैक्षणिक गतिविधियों में आप आगे बढ़ेंगे। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके महत्वपूर्ण काम समय से पूरे करने होंगे। चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। आप अपने कामों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई नहीं समस्या खड़ी हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दे,तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। जल्दबाजी में आज आप कोई बड़ा निर्णय ना लें। परिजनों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपका जीवनसाथी से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनकी कुछ जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं, लेकिन वह उन्हें खुशी-खुशी निभाएंगे। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढाएं आप अपने घर की साज सज्जा आदि पर भी ध्यान देंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के कारण ध्यान भटक सकता है, जिसका असर उनकी परीक्षा पर भी पड़ेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आप आज संस्कारों और परंपराओं का पूरा ध्यान रखेंगे। वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। ननिहाल पक्ष के लोगों से आप माताजी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आज अपने बिजनेस संबंधी कामों को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर से किसी काम को लेकर मदद मांगनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। परिवार में आपको सामंजस्यता बनाए रखनी होगी। आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आपकी किसी निकटतम व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। आपको किसी डील को बहुत ही सोच विचारकर फाइनल करना होगा। आप माता-पिता से किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत करेंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आपको लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। करियर को लेकर आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। संतान आपसे किसी वस्तु के फरमाइश कर सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी पुरस्कार के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों को समस्या हो। आप अपनी पिछली चली आ रही समस्याओं को लेकर बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई विरोधी कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परोपकार के कार्य से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढ़ेगा। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी योजना पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा,तभी वह भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होगी। किसी अजनबी से डील करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए आप बहुत ही सावधानी से लेनदेन करें, नहीं तो बाद में आपको कोई समस्या आ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग किसी की कहासुनी बातों में आकर वाद विवाद में पड़ सकते हैं, इसलिए आप अपनी आंखों देखी पर ही भरोसा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा ,Bhavishya.
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
bhavishya vani every day from haridwar
हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇 सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366