Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

*🌞~ धर्म रक्षा पंचांग ~🌞*

आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

*⛅दिनांक – 30 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन – शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2080*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमन्त*
*⛅मास – पौष*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – तृतीया सुबह 09:43 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र – अश्लेषा 31 दिसम्बर प्रातः 05:42 तक*
*⛅योग – विष्कम्भ 31 दिसम्बर प्रातः 02:56 तक तत्पश्चात प्रीति*

*⛅राहु काल – सुबह 10:01 से 11:22 तक*

*⛅सूर्योदय – 07:13*
*⛅सूर्यास्त – 05:34*

*⛅दिशा शूल – पूर्व*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:34 से 06:27 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 से 01:09 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण – संकष्ट चतुर्थी, श्री रमण महर्षि जयंती (दि.अ.)*

*⛅विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔸संकष्ट चतुर्थी – 30 दिसम्बर 2023🔸*
*(चन्द्रोदय : रात्रि 09-06)*

*🔸क्या है संकष्ट चतुर्थी ?*

*🔹संकष्ट चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी । संकष्ट संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’।*

*🔹इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की अराधना करता है । पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है । इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं । संकष्ट चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है ।* ,Bhavishya

*🔸संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि🔸*

*🔹गणपति में आस्था रखने वाले लोग इस दिन उपवास रखकर उन्हें प्रसन्न कर अपने मनचाहे फल की कामना करते हैं ।*

*👉 इस दिन आप प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठ जाएँ ।*

*👉 व्रत करने वाले लोग सबसे पहले स्नान कर साफ और धुले हुए कपड़े पहन लें । इस दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करना बेहद शुभ माना जाता है और साथ में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत सफल होता है ।*

*👉 स्नान के बाद वे गणपति की पूजा की शुरुआत करें । गणपति की पूजा करते समय जातक को अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए ।*

*👉 सबसे पहले आप गणपति की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें ।*

*👉 पूजा में आप तिल, गुड़, लड्डू, फूल ताम्बे के कलश में पानी, धुप, चन्दन , प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रख लें ।*

*👉 ध्यान रहे कि पूजा के समय आप देवी दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति भी अपने पास रखें । ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है ।*

*👉 गणपति को रोली लगाएं, फूल और जल अर्पित करें ।*

*👉 संकष्टी को भगवान् गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं ।*

*👉 गणपति के सामने धूप-दीप जला कर निम्लिखित मन्त्र का जाप करें ।*

*गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।*
*उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।*

*👉 पूजा के बाद आप फल फ्रूट्स आदि प्रसाद सेवन करें ।*

*👉 शाम के समय चांद के निकलने से पहले आप गणपति की पूजा करें और संकष्ट व्रत कथा का पाठ करें ।*

*👉 पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद बाटें । रात को चाँद देखने के बाद व्रत खोला जाता है और इस प्रकार संकष्ट चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है ।*

*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*

*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*

*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे ,Bhavishya

“सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ – 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर।

तिथि समाप्त – 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ – 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त – 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।”,, Bhavishya

🌸आज आपका जन्मदिन 🌸

💐💐🎉🎉🌟🌸🌷🌸🌟🎉🎉💐💐

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 30 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 3 होगा : अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं ,Bhavishya

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी ,Bhavishya

🌸कैसा रहेगा यह वर्ष-🌸

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे ,Bhavishya

🌸आज का राशिफल 🌸

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान ताकि उन्हें अच्छा लाभ मिल सके। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपका कोई भाई यदि आपसे कोई धन संबंधित मांगे तो आप वह अवश्य करें। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। संतान से किसी बात को लेकर आपकी कहा सुनी हो सकती है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कुछ मानसिक चिंता रहने के कारण आपके स्वभाव चिड़चिड़ापन रहेगा जिसके कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। आपको यदि कोई जोखिम उठाना पड़ेतो बहुत ही सावधानी से उठाएं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय में यदि आपने कोई बदलाव कियातो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने अनुभवों का कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ लेंगे, जिससे अधिकारी भी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। आपका कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपने किसी से कुछ धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा होगा। आप अपनी धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ आ सकता है। आपका किसी नए घर,मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को आज कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप किसी विशेष काम के चलते यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था,तो वह पूरा हो सकता है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेंगे। आपने किसी से यदि मांग कर वाहन चलाया तो उसे किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी से आप संतान से संबंधित किसी काम को लेकर बेवजह पर लड़ाई झगड़ा पनप सकता है,इसलिए आप दोनों एक दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। माताजी की किसी बात को लेकर आप नाराज हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि आपने शेयर मार्केट अथवा किसी लॉटरी आदि में धन का निवेश किया था तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आप अपने घर की साफ-सफाई व रख रखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे जिन पर आप अच्छा खासा धन भी खर्च करें। आपको किसी वाहन आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आपका कोई काम पूरा होने से परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है जिससे आपके मन को खुशी मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। आपके विरोधी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी। आप किसी काम के चलते यदि यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे,तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आप किसी से धन उधार लेने से बचे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहेगा क्योंकि आपको किसी शारीरिक समस्या के कारण अपने कामों को पूरा करने में समस्या होगी। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे तो उसमें कुछ रुकावटें जरूर आएंगी लेकिन उन्हें आप अपने पिताजी की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई परिजन आपसे किसी बात को लेकर नाराजगी रहेगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपका कोई काम यदि पूरा होने वाला था तो आज उसमें बाधाएं आ सकती हैं। कार्य क्षेत्र में आपको कोई काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी वाद विवाद से दूर रहे नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर कानून का सहारा लेना पड़ सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी कोई पारिवारिक कलह फिर से सिर उठा सकती है जो आपको परेशान करेगी। व्यवसाय में आपको किसी प्रकार का कोई घाटा हो सकता है। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको नुकसान दे सकता है आप अपने माता-पिता से आज अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आज कोई बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में सावधानी बरतें नहीं तो आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है। आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा नहीं तो बाद में आपको उन्हें पूरा करने में समस्या होगी। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो उसमें उन्हें जीत अवश्य हासिल होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ तो आएगा लेकिन वह उन्हें समय से पहले पूरा करेंगे। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील यदि लंबे समय से लटक रही थी तो वह भी पूरी हो सकती है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको जीवनसाथी के साथ चल रहे मतभेदों को दूर करने की कोशिश करनी होगी जिनमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से मदद लेनी पड़ सकती है। , Bhavishya

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

bhavishya vani every day from haridwar

हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com

Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇 सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *