Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
बुधवार –
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी बहुत अच्छा उपाय माना जाता है. इससे घर के सारे क्लेश और मन मुटाव दूर होते हैं और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.
🌤️ *दिनांक – 10 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमन्त ॠतु*
🌤️ *मास – पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – चतुर्दशी रात्रि 08:10 तक तत्पश्चात अमावस्या*
🌤️ *नक्षत्र – मूल शाम 07:40 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग – ध्रुव रात्रि 09:18 तक तत्पश्चात व्याघात*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:46 से दोपहर 02:08 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:15*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:42*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
💥 *विशेष – चतुर्दशी और अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*, Bhavishya
🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*
🙏🏻
🌷 *स्कन्दपुराण के प्रभास खंड के अनुसार*
*”अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते”*
🍲 *जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*
🌷खेती के काम में ये सावधानी रहे 🌷
🚜 *ज़मीन है अपनी… खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें …. न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें …और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें … सूर्य को अर्घ्य दें… और प्रार्थना करें ” आज जो मैंने पाठ किया …अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं …उनको उसका पुण्य मिल जाये | ” तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*, Bhavishya
🙏🏻
🙏पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे
पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024
तिथि प्रारम्भ – 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।
तिथि समाप्त – 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।”
प्रदोष
09 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल , Bhavishya
🌸आज आपका जन्मदिन 🌸
🌸🙏💐🌟🌟🌷🌸🌷🌟🌟💐🙏🌸
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।
आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं , Bhavishya
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम , Bhavishya
🌸 कैसा रहेगा यह वर्ष 🌸
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी , Bhavishya
🌸 आज का राशिफल 🌸
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगा। कारोबार करने में तेजी आने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको सभी का सहयोग और समर्थन मिलेगा। अपने यदि किसी काम में ढील बरती, तो उससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कामों पर पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आर्थिक मामलों में आप धैर्य और साहस से काम लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप महत्वपूर्ण कार्य में ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको किसी विरोधियों की चालों को समझना होगा, नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। साझेदारी के कामों पर आप पूरा जोर देंगे, लेकिन आपको अपने लक्ष्य को पकड़कर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा, तभी आप उसे पूरा कर सकेंगे। आपके किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो आप उसके लिए कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको व्यवसाय की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। व्यापार में आप सावधानी बरतें और अपने कामकाज पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने आवश्यक मामलों में सजगता दिखानी होगी, नहीं तो समस्या आ सकती है। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेना पड़ सकता है। आप अपने आवश्यक मामलों में सहजता से आगे बढ़े और संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको यदि कोई जरूरी सूचना सुनने को मिले, तो आपको से तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रम में व्यतीत करेंगे। कार्य में आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा। घर परिवार में आपको सम्मान बनाए रखना होगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी अध्ययन और आध्यात्मिक के प्रति रुचि बढ़ेगी। किसी काम में उसके नीति- नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। आपको व्यक्तिगत मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप अपने ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। परिवार में आज किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर ना डालें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। आपको किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। मित्रों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। भाई बहनों से चल रही अनबन भी दूर होगी। रक्त संबधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कामकाज में पूरी गंभीरता दिखाएं और उसमें ढील ना दें। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके घर पूजा पाठ, भजन और कीर्तन आदि का आयोजन होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आने से वह प्रसन्न रहेंगे। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें। जीवनसाथी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है और कार्यक्षेत्र में आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। रचनात्मक गतिविधियों का आपको बढ़ावा मिलेगा। आपको प्रशासनिक कार्यों को सुधारना होगा। व्यक्तिगत मामले बेहतर रहेंगे। आपको किसी काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा, लेकिन आपको माताजी से कुछ उलझनों को लेकर बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरी होती दिख रही है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी निवेश को करने के लिए आप सलाह मश्वरा कर सकते हैं। कामकाज के लिए सोच विचारकर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई सपना पूरा होता दिख रहा है और आप अपनी आय व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप सभी के साथ प्रेम सहयोग की भावना बनाए रखेंगे, जिससे आपके साथी भी प्रसन्न रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी वह अपनी मेहनत से कामों को समय से पूरा करके देंगे, जिसके लिए उन्हें शाबाशी भी मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में सफल रहेंगे। कारोबार में आपको लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आप प्रसन्न रहेंगे। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आपके अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। प्रेम विवाह के लिए परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। परिवार में सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पुरानी यादों का ताजा करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों का अच्छा लाभ उठाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों को अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा। यदि आपके कामों में कुछ समस्या आ रही थी, तो उसमें आपको बड़ी सदस्यों की सलाह पर चलना बेहतर रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए आप किसी नए काम को करने की योजना भी बना सकते हैं। पैतृक मामलों में आपको सफलता मिलने की उम्मीद हैं। आप पुराने कर्ज को उतारने में सफल रहेंगे , Bhavishya
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
bhavishya vani every day from haridwar
हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇 सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366