Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 *धर्म रक्षा पंचांग * 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 29 जून 2024*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
🌤️ *शक संवत -1946*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – आषाढ (गुजरात-महाराष्ट्र ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – अष्टमी दोपहर 02:19 तक तत्पश्चात नवमी*
🌤️ *नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद सुबह 08:49 तक तत्पश्चात रेवती*
🌤️ *योग – शोभन शाम 06:54 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:21 से सुबह 11:02 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:19*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:23*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – पंचक*
💥 *विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है या विशेषकर शनिवार के दिन कुछ नुकसान हो रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि, शनि देव किसी न किसी कारण आपसे नाराज हैं. अगर आप शनि को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन बिना किसी को बताए इन उपायों को जरूर करें.
शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा की जाए तो इससे शनि देव की कृपा बरसती है. शनि देव के बुरे प्रभाव को शांत करने के लिए शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करें, मांसाहार का त्याग करें और अपने सामर्थ्यनुसार गरीबों को दान करें. इस दिन काली गाय को उड़द की दाल या तिल खिलाएं.
शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में पीपल पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. इसके बाद पीपल को छूकर प्रणाम करें और सात बार परिक्रमा करें. इस उपाय से भी शनि महाराज शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
कर्ज का बोझ अधिक बढ़ गया है तो इससे मुक्ति के लिए शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं और उसके माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर गाय की पूजा करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल का दान कर दें.
शनिवार के दिन शाम को पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल के नौ दीप जलाएं और पीपल पेड़ की परिक्रमा करें. इसके बाद शनि देव से प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से अच्छी नौकरी मिलने के योग बनते हैं.
शनिवार के दिन बिना किसी को बताएं तिल, काली उड़द, तेल, गुड़ , काले वस्त्र या लोहे का दान कर दें. शास्त्रों में कहा गया है, व्यक्ति को उसी दान का फल मिलता है, जो निस्वार्थ भाव और गुप्त तरीके से किया गया हो. , Bhavishya
🙏🏻
🌷 *जन्म दिवस पर* 🌷
👉🏻 *जन्म दिवस के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए घी, दूध, शहद और दूर्वा घास के मिश्रण की आहुतियाँ डालते हुए हवन करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में कितने भी दुःख कठिनाइयाँ, मुसीबतें हों या आप ग्रहबाधा से पीड़ित हों, उन सभी का प्रभाव शांत हो जायेगा और आपके जीवन में नया उत्साह आने लगेगा। अथवा शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ॐ नमः शिवाय। का 108 बार जप करें।*
🙏🏻
🌷 *अकाल मृत्यु व घर में बार बार मृत्यु होने पर* 🌷
➡️ *जिसे मौत का भय होता है या घर में मौतें बार-बार होती हों, तो शनिवार को “ॐ नमः शिवाय” का जप करें और पीपल को दोनों हाथों से स्पर्श करें l खाली १०८ बार जप करें तो दीर्घायुष्य का धनी होगा l अकाल मृत्यु व एक्सिडेंट आदि नहीं होगा l आयुष्य पूरी भोगेगा l ऐसा १० शनिवार या २५ शनिवार करें, नहीं तो कम से कम ७ शनिवार तो ज़रूर करें l*
🙏🏻
पंचक
26 जून 2024, सुबह 01.49 – 30 जून 2024, सुबह 07.34
एकादशी
2 जुलाई 2024- योगिनी एकादशी
17 जुलाई 2024- देवशयनी एकादशी
प्रदोष
03 जुलाई 2024 बुधवार सौम्यवारा प्रदोष व्रत (कृष्ण)
18 जुलाई 2024 गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
आषाढ़ अमावस्या – 5 जुलाई 2024 , Bhavishya
🏵️🌸 आज आपका जन्मदिन 🌸🏵️
🙏🏻🌺🌸🌼🌻💐🌹💐🌻🌼🌸🌺🙏🏻
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। , Bhavishya
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे , Bhavishya
🏵️🌸जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल 🌸🏵️
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी , Bhavishya
🏵️🌸 आज का राशिफल 🌸🏵️
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके घर आज किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक रिश्ते में यदि कुछ मनमुटाव लंबे समय से चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आप अपनी कला में निखार लेकर आएंगे। आपको जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आपका कोई धन से संबंधित मुद्दा यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको काम अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने कामों में प्रदर्शन करेंगे। आपकी सोच से लोग आपकी और आकर्षित होंगे। आप किसी अच्छे लाभ के चक्कर में परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों का ध्यान इधर-उधर रहने के कारण वह परीक्षा पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपके कामों की तारीफ करेंगे, जिस कारण आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी रहेंगे। आपके कुछ खर्च मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप अपने भाई व बहनों से यदि कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करने जा रहे थे, तो वह फाइनल होते-होते रुक सकती है, जिसमें आपका धन भी फंस सकता है। आप अपने सहयोगियों से मन की बात को कह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप कोई लेनदेन न करें, नहीं तो उसमें आपको किसी बात को लेकर झूठा साबित किया जा सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ नये लोगों से मिलकर आपको खुशी होगी। सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय घुम्ने फिरने में व्यतीत करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आपको आज एक लक्ष्य को पकड़ कर चलना होगा, तभी आप उसे आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप अपने दोस्तों के साथ कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने घरेलू कामों को किसी दूसरे पर डालने से बचे। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे थे, तो अभी आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यापार में आपकी साख बढ़ेगी। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा। जीवनसाथी की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो उसे लेकर वह उनकी समस्याएं आज बढ़ेगी। आपको अपने आवश्यक कामों को कल पर डालने से बचना होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई को छोड़कर किसी इधर-उधर के काम पर ध्यान लगाएंगे, जिससे उन्हें समस्या हो सकती है। आप अपनी माताजी को कोई गिफ्ट लाकर दे सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक कार्या में बढ़ चढकर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी धार्मिक गतिविधियों में पूरे रुचि रहेगी। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपके धन धान्य में वृद्धि होने की संभावना है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन आपके लिए कमजोर रहेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कोई काम में आज बहुत ही सोच विचार कर हाथ डालना होगा। आपकी कुछ लापरवाही आपका बिजनेस में आपका कोई भारी नुकसान कर सकती हैं। जीवनसाथी से चल रही अनबन को आप मिल बैठकर सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको कुछ पेट संबंधित समस्याएं परेशान करेंगी आपके खाने-पीने की लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाये। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका खर्च बढ़ सकता है। आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आप अपने कामों से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप चिंताग्रस्त स्थिति में रहेंगे। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपने जीवनसाथी व बच्चों के लिए कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सताएगी, जिसके लिए आप अपने मित्रों से कोई बातचीत करेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश करेगी, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों में चल रही अनबन को मिल बैठकर सुलझाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी से काम करने के लिए रहेगा। आपको धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आप अपने महत्वपूर्ण मामलों में बहुत ही सोच विचार कर आगे बढे। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे। कुछ नई सोच से आप अपने बिजनेस में प्रोग्रेस करेंगे। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप अपनी कला कौशल से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। कुछ अनजान लोगों से आपको दूरी बना कर रखनी होगी। आपके घर किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत मामलों पर आप पूरा ध्यान दें। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभुत होगी, जो आपको खुशी देंगी और आपकी इन्कम भी बढ़ेगी। आप किसी भी काम को करने के लिए जल्दबाजी न दिखाएं। माता-पिता आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी की खूब केयर करेंगे, जिससे कि गृहस्थ जीवन में चल रही अनबन दूर होगी। आप एक दूसरे के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां में पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। ऐसे लोग आपके काम को को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, जिसका असर उनकी छवि पर भी पड़ सकता है। , Bhavishya
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
📲 9319038494
www.panditjiharidwarwale.com
🏵️Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से 🏵️
bhavishya vani every day from haridwar
हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇
सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
——————
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co
हमारे फेसबुक पेज:- Newsok24 पर देखें समाचार, शेयर और लाईक भी करना ना भूलें।
—————
समाचार मेल करें:-👇
newsok24.com@gmail.com
shashisharma669900@gmail.com
—————
LinkedIn-👇
https://www.linkedin.com/in/shashi-sharma-808a6437