Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार

🌤️ *दिनांक -18 जुलाई 2024*
🌤️ *दिन – गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
🌤️ *शक संवत -1946*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – वर्षा ॠतु*
🌤️ *मास – आषाढ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – द्वादशी रात्रि 08:44 थक तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र – ज्येष्ठा 19 जुलाई रात्रि 03:25 तक तत्पश्चात मूल*
🌤️ *योग – शुक्ल सुबह 06:13 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल – दोपहर 02:24 से शाम 04:04 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:28*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:19*

👉 *दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत*

💥 *विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*, Bhavishya

🌷 *सरल प्रयोग* 🌷

👉🏻 *वर्षाऋतूजन्य व्याधियों से रक्षा व रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने हेतु गोमूत्र सर्वोपरि है | सूर्योदय से पूर्व ४० से ५० मि.ली. ताजा गोमूत्र कपडे से ७ बार छानकर पीने से अथवा २५ से ३० मि.ली. गोझरण अर्क पानी में मिलाकर पीने से शरीर के सभी अंगों की शुद्धि होकर ताजगी, स्फूर्ति व कार्यक्षमता में वृद्धी होती है |*

👉🏻 *दूध में सोंठ चूर्ण मिलाकर सेवन करने से ह्रदयगत पीड़ा का नाश होता है |*

👉🏻 *त्रिमधुर (शर्करा, गुड़ व शहद ) में डुबोई हुई दूर्वा का गायत्री मंत्र से हवन करने पर मनुष्य सब रोगों से छुट जाता है | (अग्नि पुराण: २८०.५ )*
🙏🏻

🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 18 जुलाई, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*j*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*, Bhavishya

👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।, Bhavishya

पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न

प्रदोष
18 जुलाई 2024 गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04, Bhavishya

🏵️🌸आज आपका जन्मदिन 🌸🏵️

🙏🏻💐🌺🌼🌷🌹🌸🌻🌸🌹🌷🌼🌺💐🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।, Bhavishya

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला, Bhavishya

🏵️🌸जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल 🌸🏵️

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।, Bhavishya

🏵️🌸 आज का राशिफल 🌸🏵️

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप पूरे जोश में रहेंगे और अपने कामों को समय से पूरा करेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों पर आप बिल्कुल ढील ना दें। आप अपने घर और बाहर के कामों में तालमेल बनकर चलें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच चल रही कहासुनी भी समाप्त होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भौतिक शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। कोई सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देगा। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहना होगा। यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटाना है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है। परिवार के लोग अपनी समस्याओं में एकजुट नजर आएंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप शुभ सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खास धन व्यय करेंगे, लेकिन आप व्यर्थ के झगड़े झंझटों में ना पड़े, नहीं तो उससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको किसी की पारिवारिक समस्या के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपनी इनकम के बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। यदि आपने पहले किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करने का सोचा है, तो उसके चल अचल पहलुओं की स्वाधीनता से जांच ले।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको आज वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप अपने पिताजी से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। परिवार के सदस्य आपके कामों में पूरा साथ देंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे और अपनी आय के सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे, लेकिन आपके मन में कुछ उलझन रहने के कारण समस्या आएगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अपने सीनियर्स व गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर आप हिस्सा लेंगे और संतान के विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन धैर्य और साहस से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं। आप अपने जरूरी कामों को लेकर यदि कोई निर्णय ले, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह अवश्य करें। बड़ों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आज बिजनेस में आप कोई परिवर्तन के बारे में ना सोचें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशि के जातकों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें और आप अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। व्यावसायिक मामलों में आपको सोच विचारकर आगे बढ़ना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन आदि को लेकर आ सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। आप अपने बिजनेस में यदि कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। पारिवारिक जीवन में समस्याएं फिर से शुरू हो सकती हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। शासन सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों को एक नई दिशा देंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप शरीर से स्वस्थ रहने के कारण अपने प्रत्येक कामों को करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा को देंगे, तो उसमें भी उन्हें अच्छी सफलता मिलने की संभावना है, लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के चलते अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।
, Bhavishya

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
📲 9319038494
www.panditjiharidwarwale.com

🏵️Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से 🏵️

bhavishya vani every day from haridwar

हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com

Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇
सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
——————
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co

हमारे फेसबुक पेज:- Newsok24 पर देखें समाचार, शेयर और लाईक भी करना ना भूलें।
—————
समाचार मेल करें:-👇
newsok24.com@gmail.com

shashisharma669900@gmail.com
—————
LinkedIn-👇
https://www.linkedin.com/in/shashi-sharma-808a6437

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *