Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 18 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – कार्तिक*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – पंचमी सुबह 09:18 तक तत्पश्चात षषठी*
🌤️ *नक्षत्र – उत्तराषाढा रात्रि 12:07 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग – गण्ड 19 नवम्बर रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात वृद्धि*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:37 से सुबह 11:00 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:46*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:26*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- लाभ पंचमी,पांडव-ज्ञान पंचमी*
💥 *विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*,Bhavishya
🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷
👉🏻 *19 नवम्बर 2023 रविवार को (सुबह 07:23 से 20 नवम्बर प्रातः 05:21 तक) रविवारी सप्तमी है।*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*
🌷 *”जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”*
💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ,Bhavishya
🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*
🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*
🌷 *छठ पर्व* 🌷
🙏🏻 *(19 नवम्बर, रविवार) को छठ पूजा है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सूर्य को साक्षात भगवान माना गया है, क्योंकि वे रोज हमें दर्शन देते हैं और उन्हीं के प्रकाश से हमें जीवनदायिनी शक्ति प्राप्त होती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, रोज सूर्य की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*,Bhavishya
🌞 *पूजा विधि*
*छठ की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर शौच आदि कार्यों से निवृत्त होकर नदी के तट पर जाकर आचमन करें तथा सूर्योदय के समय शरीर पर मिट्टी लगाकर स्नान करें। इसके बाद पुन: आचमन कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और सप्ताक्षर मंत्र- ॐ खखोल्काय स्वाहा से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।*
🌞 *इसके बाद भगवान सूर्य को लाल फूल, लाल वस्त्र व रक्त चंदन अर्पित करें। धूप-दीप दिखाएं तथा पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अंत में हाथ जोड़कर सूर्यदेव से प्रार्थना करें। इसके बाद नीचे लिखे शिव प्रोक्त सूर्याष्टक का पाठ करें-*
🌷 *आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर।*
*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर मनोस्तु ते।।*
*सप्ताश्चरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्ममज्म।*
*श्वेतपद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।*
*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वरम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।*
*बृंहितं तेज:पुजं च वायु माकाशमेव च।*
*प्रभुं च सर्वलोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*बन्धूकपुष्पसंकाशं हारकुण्डलभूषितम्।*
*एकचक्रधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।*
*तं सूर्य जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम्।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणामाम्यहम्।।*
🙏🏻 *इस प्रकार सूर्य की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।* ,Bhavishya
🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे
पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे
पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे
पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे
23 नवंबर 2023, गुरुवार : देवउठनी, देवोत्थान एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु चार माह बाद शयन से जागते हैं और मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं.
8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.,Bhavishya
🌸आज आपका जन्मदिन 🌸
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।,Bhavishya
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला ,Bhavishya
🌸कैसा रहेगा यह वर्ष🌸
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है ,Bhavishya
🌸आज का राशिफल 🌸
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। यदि आपने कोई जिम्मेदारी ली थी तो आप उसे समय से पूरा करेंगे जिससे आपके माता-पिता को खुशी होगी। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप किसी काम के पूरा न होने से लंबे समय से परेशान चल रहे थे तो आज आपका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपको अपने विरोधियों से अपने मन ही बात को करने से बचाना होगा नहीं तो वह बाद में उसका फायदा उठा सकते हैं।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपके अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें । आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे और नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है। उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। आपके अंदर भक्ति भाव बना रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजरअंदाज करने से बचना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपके लिए नौकरी का ऑफर आ सकता है लेकिन उन्हे अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जीवनसाथी से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने आवश्यक कार्य में ढील ना दें। कुछ ठगी व परिचित लोगों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में आप किसी जरूरी बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आपके विभिन्न प्रयास सफल रहेंगे और जोखिम भरे काम को आपको कल पर टालना होगा। आपको अपने करीबीयो का पूरा साथ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। औद्योगिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जिस भी कार्य को करेंगे,उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा नहीं तो समस्या होगी। आपको आज कार्यक्षेत्र में यदि कोई जिम्मेदारी मिले तो आप उसे किसी दूसरे पर ना डालें नहीं तो समस्या हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। करियर में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है लेकिन आप उसे बहुत ही सोच विचार कर करना होगा, तभी आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होगा। कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिससे आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए कोई नुकसान लेकर आएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप कामकाज के मामलों में सतर्क रहेंगे। किसी की सीख व सलाह पर चलना आपको नुकसान देगा लेकिन आप किसी बात को लेकर जिद व अहंकार ना दिखाएं नहीं तो समस्या हो सकती है। घर में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। किसी भूमि, वाहन, मकान, दुकान आदि से खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। परिजनों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपका कुछ आपसी मसला भी सुलझ सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। भाई बंधुओ से यदि अनबन चल रही थी, तो आप किसी मनोरंजन की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरे का कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी कार्यक्षेत्र में कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं पर जोर देंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए यदि कोई कोशिश करेंगे तो उसमें आप कामयाब रहेंगे। व्यापार में यदि कुछ योजनाओं पर लंबे समय से विराम लगा हुआ था तो उनकी शुरुआत हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और कुछ धर्म कर्म के कार्या मे आप शामिल कर सकते हैं। श्रेष्ठ कार्यों को गति मिलेगी। किसी काम को करने के लिए आप अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो वह भी दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कुछ अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा। आपकी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने किसी काम को लेकर किसी विदेश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। लेनदेन के मामले में आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या होगी। आपको जल्दी बाजी में किसी काम को करने से बचाना होगा नहीं तो समस्या होगी। वह आपके कुछ बनते कामों को बिगड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपनी कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मी से सलाह मश्वरा करना अच्छा रहेगा। धर्म गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था तो वह आज पूरा हो सकता है
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
bhavishya vani every day from haridwar
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल
Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
——————
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co