big news,25000/का इनामी कुख्यात,कच्छा बनियानधारी सपेरा गैंग पुलिस की गिरफ्त मेंbig news,25000/का इनामी कुख्यात,कच्छा बनियानधारी सपेरा गैंग पुलिस की गिरफ्त में

big news,25000/का इनामी कुख्यात,कच्छा बनियानधारी सपेरा गैंग पुलिस की गिरफ्त में

25000/ka inami kachchha-baniyaan dhari sapera gaing

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी, सपेरा गैंग के 3 शातिर ईनामी पकड़े, चोरी और लूट के कई मामलों में थे वांछित

कच्छा बनियानधारी नीटू गैंग नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश में पकडा, कई वारदातों का हुआ खुलासा

खानाबदोश,कच्छा बनियानधारी गैंग का हत्या,लूट-डकैती,चोरी जैसे संगीन वारदातों का है ,पुराना इतिहास

6 वर्ष पूर्व लक्सर लूटपाट,दो बुजुर्गों की हत्या,2021 में जगजीतपुर में लूटपाट वृद्ध महिला की हत्या सहित अन्य कई मामलों में शामिल

″हमारा उद्देश्य हरिद्वार में भयमुक्त समाज की स्थापना करना है जिसमें हरिद्वार पुलिस दिन और रात तेजी से कम कर रही है, हमारी कोशिश है कि अपराधी अपराध छोड़ने तक कानून के साये में रहे, टीम ने बड़े गैंग का खुलासा किया है – एसएसपी अजय सिंह″

big news,कोतवाली लक्सर,थाना खानपुर,विगत कुछ समय में जनपद के देहात क्षेत्र में जगह-जगह हो रही लूट व चोरी की घटनाओं से जहां आमजनता परेशान थी,वहीं पुलिस पर भी इनके सफल खुलासे का काफी दबाव था।

सर्विलांस एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर चिन्हित किए गए कुछ बदमाशों पर देहात क्षेत्र में चोरी व लूट के मुकदमों में लगातार फरार चलने पर एसएसपी द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया था। नीटू पर ₹ 10000, घमीर पर ₹ 10000 एवं वतन पर ₹ 5000 का इनाम घोषित किया गया था,big news,

घुमन्तू,खानाबदोश जीवनशैली से जुड़े अपराधी अक्सर विभिन्न स्थानों में रहकर चोरी,लूट,हत्या जैसी गम्भीर अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देकर उस स्थान को छोडकर अन्य किसी दूसरे स्थान पर जाकर अपना डेरा लगा लेते है ऐसे में इन्हें ढूंढ निकलना बेहद कठिन एवं पुलिस के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।

big news,कुछ ऐसी ही चुनौती का सामना लक्सर, खानपुर, मंगलौर क्षेत्र के घरो में चोरी एवं लूट करने वाले कुख्यात सपेरा गैंग को तलाशने में हरिद्वार पुलिस को भी करना पड़ा।

यह पूरा गैंग और इनके रिश्तेदार ज्यादातर चोरी, लूट, हत्या व डकैती जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं, क्योंकि अपने पीछे कोई सुराग छोड़कर नहीं जाते जिस कारण इनका पकड़ना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है।

इस गैंग के सदस्यों/रिश्तेदारों ने मानवता को शर्मसार करते हुए वर्ष 2017 में कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैदाबाद में लूटपाट कर एक वृद्ध व्यक्ति व वृद्धा महिला की जघन्य हत्या का अपराध भी किया था। जबकि वर्ष 2021 में थाना कनखल में जगजीतपुर क्षेत्रांतर्गत पकडे गये ईनामी अभियुक्त नीटू गैंग द्वारा लूट पाट कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी जिसमें अभियुक्त नीटू व उसके साथी को तत्समय गिरफ्तार किया गया था।

मामलों की पेचीदगियों पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को प्राथमिकता के आधार पर पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष टीमें गठित कर जल्द पॉजिटिव रिजल्ट देने के निर्देश दिए गए थे।

big news,प्राप्त निर्देशो के अनुक्रम में सीओ लक्सर मनोज कुमार के नेतृत्व मे कोतवाली लक्सर तथा थाना खानपुर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये फरार चल रहे चोरी व लूट के अभियुक्त नीटू, घमीर व वतन को मुखबिर द्वारा जल्दी ही नई घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना पर थिथौला मंगलौर से दबोचने में सफलता हासिल की।

ऐसे देते थे लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम

big news,ये लोग अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर पहले गांव-गांव जाकर घरो की रैकी करते हैं। वारदात को अन्जाम देने से पहले ये लोग अपनी-अपनी बाईकों को गांव के बाहर खडा कर अपने कपडे/चप्पल जूते उतारकर नेकर व बनियान पहनकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी/लूट की घटना को अंजाम देते हैं।

पहले भी इन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं

big news,अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में मार्च के महीने में लूट की घटना को अन्जाम देने का प्रयास किया गया था जिसमें गृह स्वामी एवं उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुये अभियुक्त गगन को मौके पर ही पकड कर वारदात को असफल कर दिया था जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे। इसके अलावा इस गैंगवल द्वारा गंगा विहार कालोनी, बसेडी खादर मन्दिर, सुल्तानपुर, सहित थाना खानपुर व मंगलौर क्षेत्र में कई जगहो मे चोरी/ नकबजनी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया है।

एक माह पूर्व इसी गैंग के कुछ रिश्तेदार थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर में लूट एवं चोरी के मामलों में गिरफ्तार किये गए थे।

इनकी निशांदेही पर इनके अस्थाई घर सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी से लक्सर के मुक़दमों से सम्बन्धित चोरी की एक जोडी चाँदी की पाजेब व एक जोडी सोने के कानो के टोप्स, थाना खानपुर में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित दो कान का कुण्डल, एक मंगलसूत्र तथा कोतवाली मंगलौर के मुकदमों से सम्बन्धित एक कान का कुण्डल बरामद हुआ है।

अभियुक्तों का विवरण व घोषित ईनाम-

1-नीटू पुत्र कमलू उर्फ राकेश निवासी सपेरा बस्ती, घिस्सूपुरा, पथरी हरिद्वार
इनामी ₹10,000/-

2- घमीर उर्फ घमीरा पुत्र नीटू निवासी सपेरा बस्ती, घिस्सूपुरा. पथरी, हरिद्वार
इनामी ₹10,000/-

3-वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सुपुरा थाना पथरी हरिद्वार
इनामी ₹ 5000/-

अनावरण हुए मुकदमों का विवरण
1- मु0अ0स0 153/23 धारा 356/379 भादवि , कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2- मु0अ0स0 197/23 धारा 380/427/295/411 भादवि, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- मु0अ0स0 234/23 धारा 380/457/411 भादवि, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4- मु0अ0स0 235/23 धारा 457/380/411/34 भादवि कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
5- मु0अ0स0 242/23 धारा 457/394/397/34 भादवि , कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
6- मु0अ0स0 243/23 धारा 380/411/34 भादवि , कोतवाली लक्सर हरिद्वार
7- मु0अ0स0 662/23 धारा 380/411/34 भादवि , कोताली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
8- मु0अ0स0 110/23 धारा 380/411/34 भादवि, थाना खानपुर, हरिद्वार
9- मु0अ0स0 161/23 धारा 380/411/34 भादवि, थाना खानपुर, हरिद्वार
10-मु0अ0स0 172/23 धारा 380/411/34 भादवि, थाना खानपुर, हरिद्वार।

अन्य आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 198/21 धारा 394/302/411/457/34 भादवि थाना कनखल हरिद्वार। (नीटू गैंग से सम्बन्धित)
2- मु0अ0सं0 445/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना पथरी हरिद्वार। (नीटू गैंग से सम्बन्धित)
3- मु0अ0सं0 171/18 धारा 9/51/39 वन्य जीव जन्तु अधि0 पथरी हरिद्वार (नीटू गैंग से सम्बन्धित)
4- मु0अ0सं0 359/19 धारा 380/411 भादवि कोतवाली मंगलोर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)
5- मु0अ0स0 362/19 धारा 380/411 भादवि कोतवाली मंगलौर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)
5- मु0अ0सं0 372/19 धारा 380/411 भादवि कोतवाली मंगलोर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)
6- मु0अ0सं0 375/19 धारा 380/411 भादवि कोतवाली मंगलोर हरिद्वार (वतन गैंग से सम्बन्धित)

बरामदगी-
1- एक जोडी चाँदी की पाजेब।
2- तीन कान के कुण्डल सोने के।
3- एक जोडी कान के टोप्स सोने के।
4- एक मंगलसूत्र चाँदी का।
5- दो आधार कार्ड वादी निरपाल व अन्य परिजन का।

पुलिस टीम-

श्री मनोज कुमार क्षेत्राधिकारी लक्सर
1 अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
2- SO खानपुर मनोहर सिंह भण्डारी
3- SSI लक्सर यशबीर सिंह नेगी
4- SI खेमेन्द्र गंगवार
5- SI नवीन चौहान
6- SI रूकम सिंह नेगी
7- HC हमीद खान
8- C अजीत
9- C अरविन्द रावत
10- C सुखविन्द्र
11- C जयपाल सिंह
12- C ध्वजबीर सिंह
13- C अरूण चौहान
14- C प्रभाकर,big news

देखें वीडियो बाइट ssp हरिद्वार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *