Big revelation,हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबार का किया बड़ा खुलासा 27 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद
Big revelation,Haridwar Police makes big revelation about drug trade, smack worth more than Rs 27 lakh recovered
मुख्य अभियुक्त दबोचा,गोरखधंधे से अर्जित संपत्ति की कुंडली तैयार,शीघ्र होगी कड़ी कार्यवाही
Big revelation,कोतवाली रानीपुर,उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” नशामुक्त समाज की स्थापना अभियान के अंतर्गत लिए गए कठोर कदमों के साथ
हरिद्वार पुलिस ने सुभाष नगर ज्वालापुर में किराए पर रह रहे अभियुक्त को मुखबिर की सटीक सूचना पर बैरियर नंम्बर 5 के नजदीक से दबोचते हुए तस्कर के कब्जे से कमर्शियल कवालिटी की 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की Big revelation,|
Big revelation,पकड़ी गई स्मैक की बाजारू कीमत करीब 27 लाख बताई जा रही है, पकड़े गए अभियुक्त अनुराग के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में N.D.P.S. Act के तहत मुoअoसंo 438/23 धारा — 8/21 दर्ज किया गया।
एस.एस.पी. हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अधीनस्थों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश में कोतवाली रानीपुर एवं C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबीBig revelation, हासिल करते हुए सुभाषनगर ज्वालापुर में किराए पर रह रहे अभियुक्त को रँगे हाथ पकड़ा |
समाज में नौजवानों की नसों में जहर घोलने वाले इस कारोबार में अभियुक्त अनुराग का साथ दे रहे उसके भाई की भी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है,Big revelation
27 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ पकड़े गए अभियुक्त पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर को जेल भेज जा रहा है, उसे पकड़ने वाली पुलिस टीम-1-SHO रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट2-SSI नितिन चौहान 3-SI अर्जुन कुमार4-का0 अजय कुमार 5-का0 दीप गौड6-का0 विवेक गुसांई,सी0आई0यू0 टीम-1-SI रणजीत सिंह
2-ASI सुन्दरलाल,3-HC मनोज,4-C वसीम,Big revelationBig revelation