पुलिस ने शुक्रवार देर रात मेहवड़ कलां कब्रिस्तान के पास से एक बाइक सवार को स्मैक के साथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात के समय कलियर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। जहां मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मेहवड़ कलां गांव में कब्रिस्तान के पास एक बाइक सवार व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख वहां खड़ा व्यक्ति दूसरी ओर भागने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। जिसमें उसके पास से करीब 40 हजार रुपये की कीमत की पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिराज निवासी बंदारोड,कोतवाली सिविल लाईन रुड़की बताया। आरोपी सिराज ने बताया कि वह पहले बाईक मैकेनिक का काम करता था। उसने ज्यादा पैसा कमाने के लालच में स्मैक बेचने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। टीम में धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हैड कांस्टेबल सोनू कुमार,जमशेद अली, विक्रम चौहान शामिल रहें।