Bike thief stole Avengers, बाईक चोर ने लल्तारौ पुल से उडाई एवेंजर्स बाईक।
Bike thief stole Avengers bike from Laltarau bridge
चोरी की बेखौफ वारदातें चिंता जनक
Bike thief stole Avengers, हरिद्वार के मुख्य रेलवे रोड मार्ग ललतारौ पुल से एक बाईक चोर ने 3 सितंबर को देर शाम 7.36 मिनट पर एक होटल मैनेजर की बाईक का लाॅक तोड कर बाईक उडा ली।
Bike thief stole Avengers, देर शाम जब तेज बारिश शुरु हुई तो अधिकतर लोग दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के भीतर थे इसी मौके का फ़ायदा उठा कर बाईक चोर ने चोरी को अंजाम दिया।
होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर,बाईक पर एक बैग टांगने के बाद एवेंजर्स 150 बाईक जिसका नम्बर uk 08 AM 3602 है का लाक तोड़ कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है,Bike thief stole Avengersदेखे विडियो 👇
Bike thief stole Avengers, इस जगह से दो पहिया वाहन चोरी की ये पांचवीं घटना बताई जा रही है, जबकि चौक पर हाईमास्ट लाइट के साथ ही पुलिस के कैमरे भी लगे हुए हैं, बावजूद इसके चोरों की हिम्मत हद से ज्यादा बढी हुई है, बाईक मालिक महेंद्र मन्नू के अनुसार कुछ महीने पहले एक चोर होटल के भीतर से उसका मोबाइल उठा ले गया उसने विडियो सहित पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की लेकिन चोर का कोई पता नहीं चला।
हरिद्वार में अचानक पिछले एक महीने में बढी चोरी, लूट डकैती की वारदातें चिंता जनक है, दो दिन पहले हरिद्वार में महिला से चेन स्नैचिंग की घटना जिसे एक पुलिस हेड कांस्टेबल के बेटे द्वारा अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है, बाला जी ज्वैलर्स की बडी डकैती, आखिर हरिद्वार में अपराध की ये अप्रत्याशित सी बाढ़ कैसे आ गई है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को समीक्षा करनी होगी, अपराधीयों के बेखौफ हो जाने के कारण को जानना बेहद जरूरी है,Bike thief stole Avengers
परसासन भी कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहा