Blind murder, नेत्रहीन मां ने बेची प्रापर्टी और खरीद ली मौत, बिक्री से आया पैसा बना हत्या का कारण।
Blind murder, Blind mother sold property and bought death, the money earned from the sale became the reason for murder.
टेलर के टैग के सहारे पुलिस पहुंची हत्यारे दरोगा तक
दृष्टिहीन मां और उसके बेटे के हत्यारे दरोगा को तीन साथियों सहित भेजा जेल।
आये दिन पुलिस के बडे खुलासे, मृतकों के परिजनों के अभाव में पुलिस बनी वादी।
पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार ने 10000 रुपये ईनाम देने की घोषणा की
*ये एक मन को झकझोरने वाला हत्याकांड है जिसका पुलिस ने वादी बनकर कड़ी-से-कड़ी जोड़ते हुए बढ़िया खुलासा किया है, जो भी इसमें शामिल है जेल भेजेंगे :: एसएसपी हरिद्वार*
Blind murder,झबरेड़ा क्षेत्र के एक नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ
स्थानीय स्तर लोगों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव के पंचायतनामें की कार्यवाही करने के साथ ही युवक की पहचान के प्रयास शुरु किए ।
Blind murder,मृतक की कमीज पर अंकित टेलर के टैग/ विजिटिंग कार्ड की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम पहले टेलर और उसके बाद मृतक के बताए जा रहे घर पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मृतक की मां ने बीते वर्ष के दिसंबर माह में उक्त मकान की रजिस्ट्री 20 लाख रुपए में कर कुछ दिन पहले ही नए मकान मालिक को कब्जा दे दिया था। कब्जा देने के बाद मृतक और मृतक की दृष्टिहीन माता कुछ अन्य लोगों के साथ वहां से चली गई थी।
नए मकान मालिक से मिले संदिग्ध मोबाइल नम्बर के आधार पर मृतक की मां की तलाश एवं शव सम्बन्धित पड़ताल की गई तो सारा मामला धीरे-धीरे खुलकर पूरी तरह से सामने आ गया,Blind murder,
विवेचना में सामने आए सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में तैनात 01दरोगा व 02 अन्य को दबोचा।
हालांकि अभी नेत्रहीन विधवा महिला का शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई है लेकिन प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम की पकड़ में आए हत्यारोपियों से पूछताछ के आधार पर महिला का शव बरामद करने का प्रयास कर रही है जो हत्यारोपियों के मुताबिक उन्होंने उसके बेटे के शव से अलग कहीं दूर फेंका था,Blind murder,
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा आज रोशनाबाद में किये गये Blind murder,के खुलासे के अनुसार नेत्रहीन विधवा महिला अपने बेटे नरेन्द्र उर्फ राजा का पालन पोषण कर रही थी,कांठ मुरादाबाद निवासी दृष्टिहीन ममता ने वहां की अपनी प्रॉपर्टी बेचकर रोजगार की तलाश में करीब डेढ़ साल पहले हरिद्वार का रुख किया और प्रॉपर्टी बेचकर आए रुपयों से रोशनाबाद हरिद्वार में 01 मकान खरीदा,Blind murder,
यहां रोजगार की तलाश के दौरान ममता पुलिस लाइन रोशनाबाद में तैनात एक दरोगा और एक अन्य व्यक्ति शहजाद के सम्पर्क में आयी।
दोनों ने उसे भरोसे में लेकर प्रॉपर्टी बेचने के लिए उकसाते हुए ये आश्वासन दिया कि वो उसकी देखभाल के साथ-साथ पूरा खयाल रखेंगे। इस बात पर भरोसा कर महिला ने रोशनाबाद स्थित अपने मकान का सौदा 20 लाख रुपए में तय कर मकान बेच दिया जिसमें से 01लाख रुपए की पेमेंट होनी बाकी थी। बड़ी नगदी हासिल करने का लालच और ऊपर से दृष्टिहीन महिला के परिजनों का डर न होने के चलते दोनों हत्यारोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ महिला और उसके बेटे को रास्ते से हटाकर पूरी रकम ऐंठने का प्लान बना दिया और सही मौके का इंतजार करने लगे।
दिनांक 09.02.2024 को प्लान के मुताबिक हत्यारोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए वह वक्त चुना जब महिला अपने मकान का कब्जा नए मकानमालिक को देकर बचे हुए 01 लाख रुपये भी ले चुकी थी। योजना के मुताबिक मां-बेटे को अपने बुलाए गए ऑल्टो कार में बैठाकर ले जाया गया और मौका मिलते ही गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी गई। इसके बाद प्रकरण को बड़ी सनसनी बनने से रोकने के लिए दोनो शवों को अलग-अलग स्थानों पर लावारिस हालत में फेंक दिया गया,Blind murder,
पुलिस टीम ने बंटवारे में आयी रकम से खरीदी गई ऑल्टो कार बरामद करने के पश्चात अब हिस्से में आए शेष नगदी एवं अन्य सामान की रिकवरी के लिए विभिन्न तरीकों से प्रयास कर रही है।
पकड़े गए हत्यारोपियों,शहजाद पुत्र शऱाफत निवासी- ग्राम अकबरपुर झौझा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ,विनोद उर्फ काला पुत्र अमर सिंह निवासी सराय ज्वालापुर,
छुन्ना सिंह पुत्र श्री भोलानाथ निवासी- ग्राम राठा पोस्ट मसूदपुर थाना अछला जिला औरेया उ0प्र0 व हाल निवासी-हनुमान नगर गली नं0-02 थाना ऐत्माददौला आगरा जनपद आगरा उ0प्र0।
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस ब्लाईंड दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम थाना झबरेड़ा से स्वप्न किशोर सिंह (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण),विवेक कुमार (क्षेत्राधिकारी मंगलौर),अंकुर शर्मा- (थानाध्यक्ष झबरेडा),उ0नि0 नीरज रावत (चौकी प्रभारी लखनौता),उ0नि0 रविन्द्र कुमार,हे0का0 रामवीर सिंह,हे0का0 विकास,कानि0 रणवीर सिंह
एस0ओ0जी0 रूडकी टीम से,निरीक्षक रविन्द्र शाह (एस0ओ0जी0 प्रभारी रूडकी)
,उ0नि0 रमेश सैनी,कानि0 अशोक ,कानि0 रविन्द्र खत्री,कानि0 राहुल , कानि0 नितिन
कानि0 महिपाल को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने दस हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है,Blind murder बाईट एसएसपी हरिद्वार -देखें विडियो 👇
 
                     
 