Bolero fell, नैनीताल के पास गहरी खाई में गिरी बुलेरो एक की मौत पांच घायल
SDRF ने 5 घायलों को किया रेस्क्यू, एक का शव मिला
Bolero fell,जनपद नैनीताल, चौकी खैरना जौरासी के पास एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई बोलेरो वाहन में 6 लोग सवार थे,सभी पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं
जिसमें से एसडीआरएफ को पांच घायल अवस्था मे मिले और छतर सिंह पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़ एक घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी,Bolero fell
आज 13 नवम्बर 2023 को जनपद नैनीताल, चौकी खैरना से SDRF को सूचना मिली कि जौरासी खैरना के पास एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया है। जिसमे रेस्क्यू के लिए SDRF की आवश्यकता है, Bolero fell
चौकी खैरना की सूचना पर SDRF पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि एक इको वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है,SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तुरन्त खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई,Bolero fell
वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमें से पांच घायलर अवस्था मे थे जबकि एक कि घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए पांचों घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया जबकि मृत वक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया,घायलों में,Bolero fell
1) सूरज सिंह , पुत्र पान सिंह निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़
2) जितेंद्र डसीला, पुत्र राम सिंह डसीला, निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़
3) संतोष मेहर, निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़
4) हरीश कुमार , निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़
5) नाम पता नामालूम शामिल हैं।,Bolero fell