बालीवुड फिल्म जगत के सफल आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्म हत्या।
अपने स्टूडियो के कमरे में पंखे से लटका मिला उनका शव।
देवदास, जोधा-अकबर लगान जैसी ब्लाॅक बस्टर फिल्मों के सैट सजाने वाला नहीं रहा।
फिल्म जगत का एक बड़ा नाम नितिन चंद्रकांत देसाई, अचानक यूं दुनियां को छोड़ कर चला जायेगा ये किसी ने कल्पना नहीं की थी।
******
भारतीय फिल्म जगत के दर्शकों को कई नायाब फिल्मों की सुंदर साज सज्जा तोहफे के तौर पर देने वाले, टीवी सीरियल देवदास, जोधा-अकबर,लगान,प्रेम रतन धन पायो,हम दिल दे चुके सनम,1942ए लव स्टोरी जैसी ब्लाॅक बस्टर फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर बनने का कामयाब सफर तय कर चुके नितिन देसाई ने मुम्बई से लगभग 80 किलोमीटर दूर
कर्जत स्थित अपने स्टूडियो एन डी स्टूडियो में आज सुबह लगभग चार बजे अपने कमरे के पंखे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि नितिन देसाई रात लगभग दस बजे अपने कमरे में चले गए थे, सुबह देर तक कमरे से बाहर न आने पर उनके बाॅडी गार्ड ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा ना खुलने पर खिड़की से झांक कर देखने पर उन्हे पंखे से लटका हुआ पाया।
बाॅडी गार्ड की ही सूचना पर पुलिस ने एन डी स्टूडियो पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चर्चा है कि नितिन देसाई आर्थिक स्थिति से जूझ रहे थे, उन पर करोड़ों रुपए का कर्ज किसी फाइनेंस कंपनी का बताया जा रहा है।
अगर ऐसा है तो वो 9अगस्त को अपने आने वाले जन्म दिन मनाने की तैयारी में क्यों जुटे थे?