bounty, 8 साल से फरार 50000 का ईनामी पकड़ा हरिद्वार पुलिस ने

bounty, Haridwar police caught a person with a bounty of Rs. 50,000 who was absconding for 8 years

लंबे समय से थाना बुग्गावाला पुलिस की रडार पर था आरोपी, अब जाकर मिली सफलता

हरिद्वार पुलिस से बचने के लिए अपनी सभी संपत्ति बेचकर नेपाल में छुपा था आरोपी लेकिन हरिद्वार पुलिस से बच नहीं पाया

हम ऐसे पुराने सभी मामलों को रिव्यू कर रहे हैं और एक-एक कर अपराधियों को जेल भेज रहे हैं, गलती की है तो जेल जाना ही होगा :- एसएसपी

bounty,नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा करने के अपराधी संदीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी जो कि बिहार बेतिया का रहने वाला था और हरिद्वार आ कर बंदरजूड़ आईटीआई भवन के निर्माणकार्य में काम कर रहा था।
2016 में नाबालिग को अगवा करने के अपराध के चलते गिरफ्तारी के डर से नेपाल भाग गया था।

इस मामले को लेकर 13.01.2016 को रियाजुल पुत्र फजूल अहमद निवासी मजाहिदपुर सतीवाला द्वारा उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियुक्त सन्दीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी नि0 ग्राम रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार के विरुद्ध मु0अ0स0 04/2016 धारा 363/366ए भादवि दर्ज कराया गया था।

bounty, मामले की विवेचना उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही थी,हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के डर से फरार होकर नेपाल चले जाने के कारण गिरफ्तारी में विलंब हो गया, जिसके पश्चात मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।

हरिद्वार पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर मा0 न्यायालय द्वारा संदीप उपरोक्त के विरुद्ध स्थायी वारण्ट जारी किया गया तथा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त पर दि0- 14.12.2022 को 50,000 रु0 का ईनाम भी घोषित किया गया,bounty

एसएसपी के कड़े निर्देशन में समय-समय पर पुराने मामलों का रिव्यू किए जाने के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि थाना बुग्गावाला टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कई बार अभियुक्त के पते रामपुरवा थाना मुफसिल जिला वेतिया बिहार में दबिश दी गयी तो अभियुक्त अपने गांव वेतिया बिहार की अपनी सम्पत्ति बेच कर नेपाल चला गया और वहीं रहने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सातवीं पास अभियुक्त संदीप के गांव रामपुरवा बिहार एवं हरिद्वार, दोनों जगह मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त की गतिविधियों के बारे में लगातार जानकारी हासिल की गई और क्लोज वॉच किया गया।

bounty,हरिद्वार पुलिस द्वारा लंबे समय से की जा रही मेहनत के फलस्वरूप दिनांक 07.06.2024 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अपने किसी कार्य हेतु उत्तराखण्ड आ रहा है इस पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुये दि0- 08.06.2024 को रुड़की रेलेवे स्टेशन से ₹ 50000 के ईनामी आरोपी सन्दीप गिरी उपरोक्त को धर दबोचा गया।

बुगावाला पुलिस टीम की उपलब्धि पर एसपी देहात सहित एसएसपी हरिद्वार द्वारा पूरी टीम को बधाई दी गई,bounty

संदीप के विरुद्ध मु0अ0स0*- मु0अ0स0- 04/2016 धारा 363/366ए भादवि बनाम सन्दीप गिरी कायम किया गया है, मामले। की छानबीन करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा,अपर उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह,कानि0 1001 मनोज यादव शामिल थे,bounty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *