Bridge collapse, टूटे कोटद्वार मालिनी पुल,के जबरदस्त बाढ़ में बहनेे से पुल पर से लापता एक व्यक्ति का शव बरामद।

Bridge collapse, टूटे कोटद्वार मालिनी पुल,के जबरदस्त बाढ़ में बहनेे से पुल पर से लापता एक व्यक्ति का शव बरामद।
Bridge collapse, टूटे कोटद्वार मालिनी पुल,के जबरदस्त बाढ़ में बहनेे से पुल पर से लापता एक व्यक्ति का शव बरामद।

नदी में लापता व्यक्ति के शव को SDRF ने किया बरामद।

Bridge collapse,कल13 जुलाई 2023 को कोतवाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि कोटद्वार मोटाढांग का पुल टूटने से एक व्यक्ति बह गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Bridge collapse,SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया, परन्तु देर रात तक सर्चिंग के बाद भी लापता व्यक्ति का कोई पता नही लग पाया।

Bridge collapse,आज14 प्रातः पुनः SDRF द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों पर सर्चिंग के दौरान लगभग 7 किलोमीटर चलकर नदी किनारे लापता व्यक्ति का शव नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ दिखाई दिया।

Bridge collapse, SDRF टीम द्वारा रोप व लाइफ जैकेट के माध्यम से शव तक पहुँच बनाकर शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

स्थानीय लोगो द्वारा SDRF टीम को बताया गया कि निखिल प्रसाद डबराल उम्र – 32 वर्ष, निवासी, कोटद्वार, बाइक से पुल पार कर रहा था और अचानक नदी के तेज बहाव के कारण पिलर ढहने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया और निखिल प्रसाद डबराल नदी में गिरकर बह गया।Bridge collapse, देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *