पत्नी का नृशंस हत्यारा अगले ही दिन गिरफ्तार
Brutal killer of wife arrested the very next day
गंडासे से पत्नी की गर्दन काटने के बाद गिरफ्तारी के डर से गन्ने के खेत में छुपा था आरोपी
पथरी के बुक्कनपुर गांव की घटना, खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद
पथरी थानाक्षेत्र के बुक्कनपुर में हुई खौफनाक हत्या प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने बारह घंटे के भीतर गंडासे से पत्नी का गला काटने वाले हत्यारे पति को दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपी मुस्तकीम पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना पथरी पत्नी का गला गंडासे से काटने के बाद से ही मौके से फरार हो गया था।
पुलिस के डर से गन्ने के खेत में छिपा रह कर मुस्तकीम पुलिस को झांसा देकर अंधेरा होने पर रुड़की भागने की फिराक में था।
अंधेरा होने पर अंधेरे में गन्ने के खेत से बाहर निकले आरोपी को पुलिस टीम ने बुक्कनपुर तिराहे से दबोच लिया।
मुस्तकीम की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गंडासा और खून से सनी उसकी कमीज भी बरामद कर ली।
मृतका से मुस्तकीम के निकाह को अट्ठारह साल का लम्बा समय हो गया था अट्ठारह साल के वैवाहिक जीवन में मुस्तकीम की अपनी पत्नी से पांच संतानें भी हैं।
पांच पांच बच्चों की परवरिश के बीच उठाया गए इस हैरान और परेशान करने वाले प्रकरण में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस टीम ने आरोपी पति के खिलाफ थाना पथरी में हत्या की धारा में मुकदमा कल यानि बृहस्पति वार को ही दर्ज कर लिया था।
इससे पहले गृहक्लेश के चलते आरोपी मुस्तकीम के 2 भाईयों द्वारा भी आत्महत्या करने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी।
हत्या प्रकरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में व0उपनिरिक्षक लोकपाल परमार, उपनिरीक्षक विरेंदर नेगी,उपनिरिक्षक करुणा रौंकली, कांस्टेबल नारायण राणा,कां0 मुकेश चौहान, कांस्टेबल सुशील शामिल थे।