Bumper victory trivendra , हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की बम्पर जीत, 6,53,808 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी को 1,64,056 मतों से दी पटखनी।

Bumper victory trivendra,of BJP candidate Trivendra Singh Rawat from Haridwar Lok Sabha seat, defeated Congress candidate by 1,64,056 votes.

Bumper victory trivendra , हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत बम्पर मतों से जीत हासिल कर विजयेता रहे।

उन्हे कुल 6,53,808 मत हासिल हुए, 1,64,056मतों से कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत को उन्होंने बुरी तरह पछाड़ दी है।


हरिद्वार लोकसभा सीट के नतीजे बता रहे हैं कि हरिद्वार की जनता ने हरीश रावत और खानदान को पूरी तरह नकार दिया है, बेहतर होगा कि अब हरीश रावत हरिद्वार की ओर रुख करना छोड़ दें, हरिद्वार उनकी बपौती बनने को तैयार नहीं है, Bumper victory trivendra ,

हरीश रावत एवं परिवार को टिकट देना कांग्रेस की कितनी बडी मूर्खता थी ये चुनाव नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है।
वीरेंद्र रावत कुल पांच लाख वोटों तक ही सिमट कर रह गये, जबकि त्रिवेंद्र रावत लाख का आंकड़ा पार करते चले गए, Bumper victory trivendra

त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत
भारतीय जनता पार्टी-कुल मत प्राप्त – 6,53,808
जीत हासिल -1,64,056 मतों से जीते

वीरेन्द्र रावत
इंडियन नेशनल काँग्रेस कुल मत प्राप्त – 4,89,752

उमेश कुमार पत्रकार
निर्दलीय- कुल मत प्राप्त – 91,188

जमील अहमद
बहुजन समाज पार्टी कुल मत प्राप्त – 42,323

बलबीर सिंह भण्डारी
उत्तराखंड समानता पार्टी-कुल मत प्राप्त- 2,961

मोहन सिंह असवाल
उत्‍तराखण्‍ड क्रान्ति दल-कुल मत प्राप्त- 2,854

विजय कुमार
निर्दलीय- कुल मत प्राप्त – 2410

पवन कश्यप
निर्दलीय- कुल मत प्राप्त – 2,178

कर्ण सिंह सैनी ईन्जीनियर
निर्दलीय- कुल मत प्राप्त – 1,974

अकरम हुसैन
निर्दलीय कुल मत प्राप्त – 1685

ललित कुमार
पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)कुल मत प्राप्त – 1,410

सुरेश पाल
भारतीय राष्ट्रीय एकता दल- कुल मत प्राप्त –
1,162

आशीष ध्यानी
निर्दलीय कुल मत प्राप्त – 1,117

अवनीश कुमार- कुल मत प्राप्त – 975
निर्दलीय

नोटा- 6,826 लोगों ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया, Bumper victory trivendra .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *